Viral Video: नये साल में विधायक की ठाये ठाये, मैं हूं डॉन' गाना बजते ही जोश में आए MLA, चला दी गोली

अनूपपुर जिले में "मैं हूं डॉन" गाने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ ने थिरकते हुए हवा में की फायरिंग। नव वर्ष के अवसर पर अपने घर में आयोजित की गई पार्टी के आयोजन में विधायक ने लहराई अपने ही लाइसेंसी बंदूक से किया हवा में फायर।

अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ सदैव विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं ताजा मामला कोतमा कांग्रेसी विधायक द्वारा नव वर्ष के अवसर पर अपने घर पर दी हुई पार्टी में ""मैं हूं डॉन"" गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर गोली दाग दी। हर्ष फायर करते हुए मैं हूं डॉन गाने पर जमकर थिरक रहे थे विधायक।

जिसका वीडियो नव वर्ष की देर रात सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। मंच पर" मैं हूं डॉन" गाने में थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेश के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार मौजूद थे। मंच पर जो वह बंदूक लहरा रहे हैं वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है। जो कि साल भर पूर्व में रात्रि के समय हुए विवाद के बाद विधायक द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी।

लेकिन नव वर्ष और पार्टी में संगीत के दौरान इस तरह की हर्ष फायरिंग एक विधायक को शोभा नहीं देती है। उक्त मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है। सोशल मीडिया में विधायक का यह कारनामा वायरल होता जा रहा है।

Show Full Article
Next Story
Share it