बैतूल: नाबालिक छात्रा के घर मे जबरन घुसकर युवकों ने की मारपीट, जान बचाने के लिए कुएं में कूदी छात्रा

नाबालिग छात्रा से युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट छात्रा बचने के लिए कुएं में कूदी.

बैतूल: जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग के घर में घुस कर दो लड़कों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिछुआ गांव की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि जिस समय की यह घटना है उस समय नाबालिग घर पर अकेली थी। कार में सवार 5 लोग गांव में पहुंचे थे लडको के पास चाकू और लट्ठ थे पांच लडको में से दो लड़के लड़की के घर में घुसे और उसके साथ गाली गलोच कर मारपीट करने लगे नाबालिग लड़की लड़कों की मारपीट से बचने के लिए घर से बाहर भागी तभी बाहर खड़े तीन लड़के उसका पीछा करने लगे लड़की उनसे भी बचने के लिए कुएं में जाकर कूद गई ग्रामीणों ने जब लड़की को कुएं में कूदते देखा तो तत्काल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए बोरदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती किया लेकिन लड़की की हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर करवाकर 108 एंबुलेंस के जरिए देर रात जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया है जहां फिलहाल उसकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है इस मामले में लड़की के पिता ने बोरदेही थाने में सभी लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जो दो लड़के लड़की के साथ घर में मारपीट कर रहे थे उन लड़कों को ग्रामीणों ने पकड़कर बांध दिया था और पुलिस को इस मामले की सूचना दी पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया है वही तीन लड़के अभी फरार चल रहे हैं।

कुएं में कूदने वाली नाबालिग की माने तो वह घर में अकेली थी जब लड़के उसके घर में घुसे थे एक लड़के ने उसके साथ जमकर के मारपीट की है उसका कहना है कि वह लडको को पहचानती थी कुछ समय से वे उसे परेशान कर रहे थे जान बचाने के लिए मैं घर से दौड़ भागी और कुएं में जाकर कूद गई थी।

घटना को लेकर नाबालिग के पिता का कहना है 5 लड़के गाड़ी से आए थे दो लड़के घर में घुसे और 3 लड़के बाहर थे दो लड़कों ने लड़की के साथ मारपीट की है मारपीट से बचने के लिए लड़की जब घर से भागी तो 3 लोग उसका पीछा कर रहे थे और वह भागकर कुएं में कूद गई जिन 2 लोगों ने लड़की के साथ मारपीट की है उन्हें पकड़कर बांध दिया गया था और 3 लोग जो थे वह फरार हो गए थे जो लड़के आए थे उनके हाथ में चाकू और लट्ठ थे लड़के लोग लड़की से गाली गलौच कर रहे थे इस मामले की शिकायत बोरदेही थाने में की है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

घटना को लेकर एडिस्नल एसपी का कहना है बिछवा गांव की 17 वर्षीय युवती का पढ़ाई के चलते मुलताई और बैतूल आना जाना लगा रहता है।इनके स्कूल और कालेज के समय के कुछ दोस्त है उनके बीच कुछ आपसी विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है। कुछ दोस्त उसके घर पहुंचे थे ऐसा आरोपी है इन्होने वहां कुछ मारपीट कर हंगामा किया है उसके बाद लड़की भावावेश में आकर किए में कूदी है। जिसकी वजह से उसे कुछ चोटे लगी है। वो अभी जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका उपचार चल रहा है अभी उसकी हालत ठीक है।उसके बयान भी हो गई मारपीट और अन्य संभावित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । मारपीट और घर मे घुसने सभी धाराओं में कार्यवाही कर रही है। नितेश,उदय ओर तीन दोस्त है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Updated On: 19 Jan 2023 8:50 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it