बैतूल: जिंदगी की जंग हार गया तन्मय, 84 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन तब भी नहीं बच पाया मासूम

Betul Tanmay Sahu News: मध्य प्रदेश के बैतूल में तन्मय को बचाने की जद्दोजहद काम नहीं आई, जिंदगी की जंग हार गया तन्मय। 84 घंटे तक तन्मय को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी तन्मय जिंदा नहीं बच सका । शनिवार की सुबह 6 बजे बोरवेल से तन्मय का शव निकाला गया ।

Betul Tanmay Sahu News: बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव में मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे खेलते समय 8 साल का तन्मय साहू बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था । 400 फीट गहरे बोरवेल में तन में 55 फीट पर फस गया था। तन्मय के गिरने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया । तन्मय को रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश की लेकिन तन्मय कुछ ऊपर आया था और यह प्रयास असफल हो गया ।इसके बाद तन्मय 38 फ़ीट पर फस गया था । तन्मय को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ एसडीईआरएफ की मदद ली। 84 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला रेस्क्यू ऑपरेशन में कई अड़चनें आई काली चट्टान आने के कारण रेस्क्यू में बाधा आई इसके साथ ही पानी आने के कारण भी कई बार रेस्क्यू रोका गया ।

रेस्क्यू ऑपरेशन में बोरवेल तक पहुंचने के लिए 46 फीट का गड्ढा किया गया इसमें तीन पोकलेन मशीन लगाई गई थी इसके बाद 12 फीट की सुरंग बनाई गई ।सुरंग बनाने में काली चट्टान होने के कारण काफी दिक्कतें आई । रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ एसडीईआरएफ के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस ,पीएचई विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी दिन-रात मौजूद रही ।शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने तन्मय केशव को तन्मय को बाहर निकाला और मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उसे चेक किया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद तन्मय के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया।

Updated On: 10 Dec 2022 6:34 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it