500 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही कमाए 400 करोड़, प्रभास की फिल्म से इंडस्ट्री बड़ी उम्मीदें, आज सभी सिनेमा घरों में होगी रिलीज़
Adipurush Movie: निर्देशक ओम राउत के मार्गदर्शन मैं बनी फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो रही है। राम के किरदार को निभायेंगे प्रभास, सीता माँ के किरदार में दिखाई देंगी कृति सैनन और दशानन रावण के किरदार को बखूबी निभाते दिखेंगे सैफ अली खान।आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है। मौजूदा दौर में पौराणिक विषयों पर फिल्म बनना भले ही कम हो गया है, लेकिन रामायण पर फिल्म बनाने का फॉर्मूला हमेशा बेहतरीन साबित हुआ है।शायद यही वजह है कि 111 साल के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में रामायण पर अब तक 48 फिल्में और 18 टीवी शो बन चुके हैं और ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। 1917 में आई पहली फिल्म लंका दहन ने 10 दिनों में ही 35 हजार रुपए की कमाई कर ली थी।इसकी कमाई बैलगाड़ियों में भार-भरकर प्रोड्यूसर तक पहुंचाई जाती थी, क्योंकि टिकट बिक्री में ज्यादातर सिक्के ही आते थे। 1943 में आई राम-राज्य ने भी उस दौर में 60 लाख रुपए कमाई की थी। ये फिल्म महात्मा गांधी की फेवरेट फिल्मों में से एक थी।
वैसे, दिलचस्प बात ये है कि भले ही रामायण पर इतनी फिल्में और टीवी शो बन चुके हैं, लेकिन आदिपुरुष से पहले केवल एक फिल्म में राम को मूंछों में दिखाया गया है। ये फिल्म 23 साल पहले यानी 2000 में रिलीज हुई थी जिसका नाम देवुल्लू था। ये तेलुगु फिल्म थी जिसमें राम की भूमिका निभा रहे श्रीकांत को मूंछों में दिखाया गया था। और अब 23 साल बाद आई आदिपुरुष दर्शकों को लुभाने में कामयाब होगी या नहीं ये तो 16 तारिक के बाद ही मालूम चलेगा.फिल्म निर्माता द्वार एक फैसला लिया गया है कि हर सिनेमा घरों में एक चेयर राम भक्त हनुमान की होगी।
