Mp के इस ज़िले में आज भी गुनाह है प्रेम विवाह, पंचायत लगाती है जुर्माना, मना करने पर गांव छोड़ने का आदेश

मध्यप्रदेश के गुना जिला अंतर्गत धरनावाद में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में पंचायत ने गांव छोड़ने का आदेश जारी किया है। साथ ही आदेश न मानने पर प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट हुई है।

गुना। मध्यप्रदेश गुना जिले के धरनावदा में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में तीन लोगों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है। आरोप है कि पंचायत ने प्रेम विवाह करने वाले युवक को गांव छोडऩे का फरमान सुनाया था। आदेश नहीं मानने की वजह से ही मारपीट की गई।

आपको बता दें कि धरनावदा के संदीप कुशवाह ने गांव की युवती सीमा से डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। इस विवाह पर लड़की के घरवालों को आपत्ति हुई। जिन्होंने पंचायत से मदद मांगी और दोनों पक्षों को सुनने के बाद पंचायत ने आदेश सुनाया कि संदीप और उसका परिवार गांव छोड़ दे।

बताया गया है कि तब से ही विवाद चल रहा था, लड़की के घरवाले नाराज थे और इसी को लेकर शुुक्रवार शाम संदीप कुशवाह के पिता कैलाश के साथ मारपीट शुरु की गई। उन्हें बचाने पहुंचे संदीप और उसके बड़े भाई को भी बुरी तरह पीटा गया। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने संदीप की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की है, बल्कि दूसरे पक्ष की ओर से संतोष कुशवाह की शिकायत पर संदीप और उसके पिता कैलाश सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Show Full Article
Next Story
Share it