एमपी के गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने ऑटो में बैठकर ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

एमपी में चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं कई कोई शौचालय में हाथ डालकर साफ करते हुए,तो कोई ऑटो पर बैठे हुए नजर आते हैं।

MP Guna News: लेकिन चुनाव में ही सारे मुद्दे भूल जाते हैं। वहीं गुना विधायक हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं अपने अलग-अलग कारनामों की वजह से। गौरतलब गोपीलाल जाटव पहले भी ऑटो पर बैठकर चर्चाओं में रह चुके हैं वहीं अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें गोपीलाल और ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं।

ऑटो पर बैठे नजर आए गुना विधायक गोपीलाल जाटव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामल रविवार का है जहां कार्यक्रम में गुना विधायक को समीक्षा के लिए जाना था, झा बीजेपी का एक कार्यक्रम होना था उसी होटल की समीक्षा के लिए विधायक अपनी निजी गाड़ी से ना जाकर अपने घर से ऑटो पर बैठकर निकले, विधायक के साथ जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के साथ मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली समेत दो और नेता थे। विधायक ऑटो पर बैठे मगर लेकिन वह भूल गए कि प्रदेश में ऑटो पर बैठने के लिए केवल तीन लोगो को अनुमति है।

अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं * विधायक

दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में उन्होंने एक बयान देते हुए प्रदेश की जनसंख्या ही गलत बोल दी थी रखे कोई नई बात नहीं है यह हमेशा ऐसे बयान देते रहते हैं। विधायक कार्यक्रम में देश और प्रदेश की जनसंख्या बताते हुए बोले कि देश की आबादी 1 करोड़ 40 लाख बताए जबकि प्रदेश की आबादी केवल 40 करोड़ है,

विधायक ने इस कार्यक्रम में जमकर की तारीफ

बता दें कि गुना विधायक इस कार्यक्रम में बयान देते हुए प्रदेश सरकार को तारीफो के पूल से बंधा, और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले योजनाएं प्रधानमंत्री के नाम पर रखी जाती थी जैसे इंदिरा गांधी आवास योजना, बरहाल प्रधानमंत्री तो कोई भी बन सकता है जैसे वर्तमान समय में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री है तो क्या आवास योजनाओं का नाम चायवाला आवास योजना रख दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के हित के लिए काम करते हैं ना कि अपने परिवार को देखते हैं। लेकिन वह भूल जाते हैं कि उन्हें क्या कब बोलना है उन्होंने वही बोला कि प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय प्रदेश की 40 करोड़ जनता की देखरेख सेवा कर रहे हैं।

Show Full Article
Next Story
Share it