गुना में साइबर ठगी पर पुलिस का एक्शन: साइबर ठगी के शिकार युवक के ₹340000 रुपए रिफंड कराये

गुना में साइबर ठगी का शिकार होने पर अगर जल्द से जल्द पुलिस को शिकायत कर दी जाए तो आपकी जमा पूंजी बचाई जा सकती है। चौधरन कॉलोनी निवासी एक युवक की इसी तत्परता की वजह से पुलिस ने महज 40 मिनट के भीतर 3.40 हजार रुपए रिकवर कर लिए, जो साइबर ठगों ने उसके खाते से उड़ाए थे।

एसपी पंकज अग्रवाल ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर पुत्र छीतरमल अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 33 हजार 374 रुपए की शॉपिंग कर ली गई। यह काम ऑनलाइन ठगों का था। ठगों ने उनको झांसे में लेकर ओटीपी ले लिया। इस मामले में फरियादी के पक्ष में जो बात रही वह यह थी कि उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

यह सावधानी बरतें

कभी किसी संदिग्ध मैसेज जैसे KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक करने वाले मैसेज पर विश्वास न करें। रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल न करें। फोन पर बताए गए किसी खाते, मोबाइल नंबर या एप पर बिजली बिल का पेमेंट ना करें। नजदीकी विद्युत वितरण कार्यालय में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है।

Show Full Article
Next Story
Share it