गुना: मवेशियों को चराने वाले युवक की हुई करंट लगने से मौत

Guna MP News: म्याना थाना क्षेत्र के टकनेरा में मवेशी चराने गए 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

Guna MP News: म्याना थाना क्षेत्र के टकनेरा में मवेशी चराने गए 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जब मवेशी खुद ब खुद अपने घर पहुंच गए और साथ में युवक नहीं आया तो परिवार वाले परेशान हो गए जिसके बाद उन्होंने युवक की तलाश शुरू कर दी और चरवाहे के पास उन्हें युवक की लाश मिली।

दरअसल, टकनेरा निवासी 28 वर्षीय सोनू यादव रोजाना की तरह अपनी गाय और भैंस लेकर सुबह लगभग 4 बजे खेतों की ओर गया था। सोनू का रूटीन था कि वह सुबह-सुबह मवेशियों को चराता था और सुबह 6-7 बजे घर लौटकर अपनी नियमित दिनचर्या में व्यस्त हो जाता था। बुधवार को भैंस और गाय समय पर पहुंच गईं, लेकिन सोनू घर नहीं आया। तब परिजनों को संदेह हुआ तो उन्होंने खेतों की ओर तलाश शुरु की। पता चला कि एक खेत के नजदीक नाले में सोनू का शव पड़ा हुआ है।

नाले के समीप करंट के खुले तार पढ़े हुए थे जिनके ऊपर कोई कबर नहीं था । इसी वजह से करंट पूरे इलाके में फैल गई। जैसे ही सोनू करंट के तारों के सम्पर्क में आया, उसकी मौत हो गई। सोनू यादव की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। इस दर्दनाक घटना के सामने आते ही परिवार में मातम छाया हुआ है। म्याना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Show Full Article
Next Story
Share it