इंदौर में व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में पकड़े गए 8 मुन्ना भाईयो को 7 साल की सजा

Vyapam Scam: एमपी के इंदौर में वर्ष 2013 में व्यापम द्वारा आयोजित पशुपालन डिप्लोमा परीक्षा देते हुए पाए गए थे आरोपी।

Vyapam Scam: इंदौर में वर्ष 2013 में खोलकर साइंस कॉलेज में व्यापम द्वारा आयोजित पशुपालन डिप्लोमा की परीक्षा के दौरान 8 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया था. आरोपी किसी अन्य परीक्षार्थीयो के नाम पर परीक्षा दे रहे थे. उक्त परीक्षा के दौरान कक्षा में मौजूद एग्जामिनर द्वारा सभी मुन्ना भाईयो को चिन्हित किया गया था.जिस पर मंगलवार को आरोप सिद्ध होने के बाद आठ मुन्ना भाईयो को विशेष न्यायाधीश द्वारा 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

संजय शर्मा (अपर लोक अभियोजक जिला इंदौर) ने जानकारी दी

इंदौर वर्ष 2013 में होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित परीक्षा दे रहे 8 अभ्यार्थियों को एग्जामिनर द्वारा पकड़ा गया था.जिसमें अभियुक्त गण अवनीश पिता महेंद्र प्रताप सिंह, अंकित पिता भूपेंद्र सिंह, इजाज पिता मोहम्मद अली, एवं अनूप पिता यज्ञदत्त रामा, डामोर पिता सागर डामोर, माखन सिंह पिता गजेंद्र सिंह, नलवाया व अमीर खोलकर पिता आसाराम होलकर, सहित देवेंद्र पिता गवना को गिरफ्तार किया था.सभी अभ्यार्थियों पर आरोप था कि उन्होंने व्यापम द्वारा आयोजित पशुपालन डिप्लोमा में किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देना पाया गया. जिसमें विशेष न्यायाधीश द्वारा मंगलवार को आरोप सिद्ध होते हुए 8 आरोपियों को 419 व 120 बी के तहत 7 वर्ष के कारावास सहित अर्थदंड की सजा भी सुनाई गई है।

Show Full Article
Next Story
Share it