गौरव दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणा, इंटरनेशनल बनेगा इंदौर का नेहरू स्टेडियम

सुनिधि के गानों पर थिरके इंदौरी, बोलीं- क्रेजी किया रे...

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देवी अहिल्या जन्मोत्सव पर शाम बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के सुरों से सजी। गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान खान पान की व्यवस्था के लिए नेहरू स्टेडियम पर ही मिनी छप्पन दुकान और मिनी सराफा भी लगा। आयोजन कृष्णलीला की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ।

इस दौरान बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने गानों की प्रस्तुति दी। सुनिधि ने सबसे पहले कमली कमली नी मैं कमली कमली गाना गाया। इसके बाद धूम 2 का गाना क्रेजी किया रे गाकर दर्शकों का दिल लूट लिया। जैसे ही सुनिधि ने फिल्म हनीमून ट्रेवल्स का गाना सजना जी वारी वारी जाउं जी मैं तो तू ही तो मेरा संसार है, गाना शुरू किया, वहां बैठे दर्शक झूम उठे। बैंड बाजा बारात का गाना मैं तो एवी एवीं लुट गया, अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ की गई एलबम राइट हियर राइट नाऊ एलबम का गाना एक मैं और एक तू है, और हवा में जादू है गाकर भी दर्शकों का मनोरंजन किया।





सीएम शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर की तारीफ़ करते हुए कहा कि मप्र के दिलों की धड़कन है इंदौर। ये स्टेडियम मप्र की पहचान है। इसे जीर्णोद्धार और नवनिर्माण की जरुरत है। हम इस दिशा में कदम उठाएंगे। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम में बदलेंगे। इंदौर को सोलर सिटी बनाएंगे। एक घर, एक इलाका पूरा सोलर मय होना चाहिए। पर्यावरण को बचाना अत्यंत आवश्यक है।

Show Full Article
Next Story
Share it