Pravasi Bharatiya Divas 2023: एमपी के इंदौर में आयोजित 17वीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन, एक क्लिक में जानिए पूरी खबर

Pravasi Bharatiya Divas 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले 3 दिनों से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय प्रवासी सम्मेलन का आज समापन हो गया।

Pravasi Bharatiya Divas 2023: विभिन्न देशों से आए विभिन्न शराब के उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू अपने हाथों सम्मानित कीं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का तीन दिवसीय कार्यक्रम में विश्व के कोने-कोने से पधारे गणमान्य हस्तियां और गुयाना तथा सूरीनाम देश के राष्ट्रपति इंदौर के साथ पूरी मध्य प्रदेश का शान बढ़ाया। आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विमान यात्रा से सीधा इंदौर पधारीं थी जिनके स्वागत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और अन्य गणमान्य नेता मौजूद रहे।

कल आए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपतियों से मिले

इंदौर में हो रहे 17वीं भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दूसरे दिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इंदौर पधारे थे। कल यानी 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न देशों से आए विभिन्न तरह के उद्योगपतियों साथी गुयाना और सूरीनाम देश के राष्ट्रपति से बातचीत की। यूएई से आए लुलू ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली और बीडीएस बैंक के सीईओ यशवंत सिंह सिंह प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न तरह के निवेश को लेकर चर्चा किए।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आए अतिथियों को धन्यवाद सौंपा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित हुए सभी गणमान्य अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए लिखा "आप सब के आगमन से इंदौर ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश आधारित और आनंदित है आप हमारे दिलों में रहेंगे।"मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले नमो ग्लोबल गार्डन के तहत वृक्षारोपण किया साथ ही प्रवासी भारतीयों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। प्रवासी भारतीयों द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख के लिए एक क्यूआर को

Show Full Article
Next Story
Share it