इंदौर: 4 साल की बच्ची की बलि देने जा रहा था सनकी पिता, पुलिस ने दिखाया मेंटल हॉस्पिटल का रास्ता

Indore MP News: इंदौर से बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पिता ने अपनी साल की बेटी की बलि देने की कोशिश की बड़ी मुश्किल से आरोपी पर काबू पाया गया और बच्ची को बचाया गया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी की मानसिक हालत सही नहीं है उसे कभी-कभी बलि देने के दौरे पड़ते रहते हैं। आरोपी इंदौर के कुशवाहा कॉलोनी का रहने वाला है और वह छोटे-मोटे काम करता है। एक बार आरोपी की जान आते जाते बच गई तब आरोपी ने मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी जान बच जाती है तो वह बलि देगा।

ठीक हो जाने के बाद उसने बैतूल में अपनी पत्नी के मायके में परंपरानुसार बलि भी दी थी। इसके बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह सनक भरी बातें करने लगा। वो बार-बार बलि देने की बात करता था जिसके चलते महिला उसे अपने साथ रखकर मायके बैतूल में ही रहने लगी।

एक दिन आरोपी ने अचानक अपनी पत्नी से कहा कि वह अपने घर इंदौर वापस जा रहा है और साथ में अपनी 4 साल की बच्ची को भी लेकर जा रहा है इतना कहकर आरोपी इंदौर चला गया और तब से ही वह अजीब अजीब हरकतें करने लगा अपनी 4 साल की मासूम बेटी को उसने 4 घंटे तक पानी से भरे ड्रम में लटका कर रखा और बेसुध हालत में जमीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं वह चाकू से बच्ची की बलि देने भी जा रहा था।

आरोपी की मां ने बच्चे की मां को इसकी जानकारी दी तब घबराकर बच्चे की मां ने अपनी जेठ जेठानी को इसके बारे में बताया और परिवार वालों ने जाकर बच्चे को बचाया। जगजीत जेठानी बच्चे को बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपी अपने हाथ में चाकू लेकर खड़ा हुआ था जैसे वह बच्चे की बलि देने ही जा रहा था।

इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को बुला कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और सारी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया और डॉक्टरों को यह भी जानकारी दी कि 2 साल पहले भी इसने ऐसी ही हरकत की थी मेंटल हॉस्पिटल जाते वक्त आरोपी बड़ी अजीब अजीब हरकतें कर रहा था। डॉक्टरों ने कहा है कि आदमी का इलाज काफी लंबे समय तक चल सकता है।

Show Full Article
Next Story
Share it