इंदौर: कर्ज से परेशान महिला ने घर में ही लगाई फांसी

Indore MP News: प्रदेश के इंदौर जिले के लसुड़िया में कर्ज से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Indore MP News: प्रदेश के इंदौर जिले के लसुड़िया में कर्ज से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति ने जब उसे फोन किया तो उसने अपने पति का फोन नहीं उठाया,जिसके बाद पति ने घर की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी, जिससे उसे घटना किं जानकारी मिली।

फांसी लगाकर दी जान

बता दे की यह घटना इंदौर के लसुड़िया की है जहा कर्ज से परेशान एक महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। वही उसका पति किसी बात को लेकर उसे लगातार फोन करता रहा लेकिन उसकी पत्नी ने पति का फोन नही उठाया,जिसके बाद उसने अपने घर में लगे कैमरों की रिकार्डिंग देखी और तुरंत पड़ोसियों को अपने घर भेजा,लेकिन तब तक देर हो थी, और महिला की मौत हो चुकी थी।

पूरा मामल

यह मामला स्कीम नंबर 114 की कंचन विहार कॉलोनी का है। जहा करुणा शर्मा अपने पति उत्तम शर्मा के साथ रहती थी, करुणा ने अपने परिचितों के कुछ पैसे बीसी समूह में लगवा दिए थे, लेकिन उसे पैसे नही दिए जा रहे थे, जिसको लेकर परिचित करुणा को बहुत परेशान करते थे, और उसके ऊपर पैसा वापस करने का दबाव भी बना रहे थे। जिसको लेकर करीना पूरी तरह कर्ज में बंध चुकी थी।

इसी बात को लेकर वह परेशान रहा करती थी, और आए दिन लोग उसके घर जाकर तोड़ फोड़ करते थे,जिससे वह टांग आकर उसने ऐसा कदम उठाया, यह बात उस लसुड़िया पुलिस ने करुणा के कमरे से एक सुसाइट नोट में लिखी पाई,

पति ने विडियो रिकॉर्डिंग देखी तो लटकती मिली पत्नी

वही जब करुणा के पति उत्तम ने दोपहर में फोन लगाया तो करुणा ने फोन नही उठाया, लेकिन उत्तम बार बार फोन करता रहा, जिसके बाद उसने फोन से अपने घर की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू की तो उसने देखा कि करुणा फांसी के फंदे पर लटकी हुई है।

जिसके बाद उत्तम ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी दी, और पड़ोसी गेट का ताला तोड़कर भीतर जैसे घुसे उन्होंने देखा कि करुणा फांसी के फंदे पर लटकी है जिसके बाद उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा साथ ही घर के सामने रहने वाली एक नर्स को भी बुलाया। नर्स ने नब्ज की जांच करते हो कहा की अब करुणा नही रही, जिसकी सूचना लसुड़िया पुलिस को लगी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show Full Article
Next Story
Share it