इंदौर में सिक्स पैक्स का लालच देकर दी नकली दवाई और इंजेक्शन,72 घंटे तक उड़ी नींद और सेक्स पावर भी खत्म

Horse Injection For Six Pack Body: एमपी के इंदौर शहर का है जहां पर एक युवक ने अपने सिक्स पैक्स और बॉडी बनाने के लिए गलती से नकली सप्लीमेंट्स और कुछ इंजेक्शन ले लिया।

Horse Injection For Six Pack Body: जिससे उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई,दरअसल युवक ने बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर लेना शुरू किया इसके साथ ही उसने कई इंजेक्शन भी लेना शुरू किया जिससे उसकी जल्दी ही बॉडी बन जाए, लेकिन इसका असर उसके शरीर पर उल्टा पड़ गया और उसकी तबीयत धीरे-धीरे कर खराब होती चली गई इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही है। साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। यही नहीं, युवक का सेक्स पावर भी खत्म हो गया। और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पीड़ित का नाम जय सिंह है उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बॉडी बनाने के लिए उसने मसल गेनर प्रोटीन पाउडर, इंजेक्शन समेत कुछ गोलियां पास के एक दुकानदार जिसका नाम मोहित पाहुजा है, से ली थी लेकिन सारी दवाई और इंजेक्शन नकली निकली,इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार मोहित पाहुजा को अपनी गिरफ्त में ले लिया, दुकानदार मोहित पाहुजा पर नकली दवाइयां और नकली इंजेक्शन बेचने का आरोप है पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

इतना ही नहीं जयसिंह ने पुलिस को बताया कि पहले वह विजय नगर में रहते थे गौरी नगर में उनका जिम था. उसके बाद वह जिम रोज आते जाते थे. वहीं पर मोहित पाहुजा की दुकान थी जहां से मॉस गेनर प्रोटीन पावडर, इंजेक्शन और कुछ गोलियां खरीदते थे.जय सिंह ने कहा कि मोहित पाहुजा ने उन्हें बाल लगाकर ऐसे इंजेक्शन भी दिए जिन पर प्रतिबंध लगे हुए थे.

पुलिस ने मोहित पर केस दर्ज की और उससे पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि मोहित पशुओं और डॉग्स को लगाए जाने वाले इंजेक्शन और दवाइयों से वह प्रोटीन बनाने का काम करता था और उन्हें महंगे दामों पर बेचता था.

बॉडी बनाने और मसल बनाने का लालच देकर यह कोई पहला मामला नहीं है.इस तरह का मामला कुछ महीने पहले इंदौर में एक जिम ट्रेनर को लेकर आया था. जिसमें 20 साल के एजाज नाम के युवक की शिकायत पर जिम ट्रेनर सोनू और उसके भाई रईस के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.जिसमें जिम ट्रेनर ने उस युवक के मसल बढ़ाने और बॉडी बनाने के लिए उसे इंजेक्शन दिए थे और कुछ दवा भी दी थी जिसमे उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई थी और उसके पैर भी सूज गए थे.इसके बाद पुलिस ने जिम्मेदार और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था.

Horse Injection For Six Pack Body: जिससे उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई,दरअसल युवक ने बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर लेना शुरू किया इसके साथ ही उसने कई इंजेक्शन भी लेना शुरू किया जिससे उसकी जल्दी ही बॉडी बन जाए, लेकिन इसका असर उसके शरीर पर उल्टा पड़ गया और उसकी तबीयत धीरे-धीरे कर खराब होती चली गई इंजेक्शन लगवाने के बाद युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही है। साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। यही नहीं, युवक का सेक्स पावर भी खत्म हो गया। और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पीड़ित का नाम जय सिंह है उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बॉडी बनाने के लिए उसने मसल गेनर प्रोटीन पाउडर, इंजेक्शन समेत कुछ गोलियां पास के एक दुकानदार जिसका नाम मोहित पाहुजा है, से ली थी लेकिन सारी दवाई और इंजेक्शन नकली निकली,इसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार मोहित पाहुजा को अपनी गिरफ्त में ले लिया, दुकानदार मोहित पाहुजा पर नकली दवाइयां और नकली इंजेक्शन बेचने का आरोप है पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

इतना ही नहीं जयसिंह ने पुलिस को बताया कि पहले वह विजय नगर में रहते थे गौरी नगर में उनका जिम था. उसके बाद वह जिम रोज आते जाते थे. वहीं पर मोहित पाहुजा की दुकान थी जहां से मॉस गेनर प्रोटीन पावडर, इंजेक्शन और कुछ गोलियां खरीदते थे.जय सिंह ने कहा कि मोहित पाहुजा ने उन्हें बाल लगाकर ऐसे इंजेक्शन भी दिए जिन पर प्रतिबंध लगे हुए थे.

पुलिस ने मोहित पर केस दर्ज की और उससे पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि मोहित पशुओं और डॉग्स को लगाए जाने वाले इंजेक्शन और दवाइयों से वह प्रोटीन बनाने का काम करता था और उन्हें महंगे दामों पर बेचता था.

बॉडी बनाने और मसल बनाने का लालच देकर यह कोई पहला मामला नहीं है.इस तरह का मामला कुछ महीने पहले इंदौर में एक जिम ट्रेनर को लेकर आया था. जिसमें 20 साल के एजाज नाम के युवक की शिकायत पर जिम ट्रेनर सोनू और उसके भाई रईस के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.जिसमें जिम ट्रेनर ने उस युवक के मसल बढ़ाने और बॉडी बनाने के लिए उसे इंजेक्शन दिए थे और कुछ दवा भी दी थी जिसमे उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई थी और उसके पैर भी सूज गए थे.इसके बाद पुलिस ने जिम्मेदार और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था.

Show Full Article
Next Story
Share it