एमपी के इन्दौर में ₹60 रुपये की शराब की बोतल के लिए दोस्त ने की दोस्त की हत्या

Indore Crime News : इंदौर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या करके मृतक की पहचान छुपाने के शव को जलाया।

Indore Crime News : इन्दौर में 60 रुपये के शराब के क्वाटर के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त को डंडे से सर में वार कर उतारा मौत के घाट शव की पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने शव को जलाया अर्धजली हालात में मीले शव की पहचान कर पुलिस ने आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार।

मामला इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन ईमली ब्रिज के नीचे का है जहाँ दो दिन पहले पुलिस को एक अर्धजली अवस्था मे शव मिला था. पीएम रिपोर्ट के आधार पर म्रतक के सर में गंभीर घाव थे. पुलिस ने म्रतक की पहचान इरफान नमक निवासी खजराना के रूप में हुई थी.पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के दोस्त सुंदरलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ जहां आरोपी ने बताया कि दोनों शराब पीने बैठे हुए थे।

इसी दौरान शराब को लेकर विवाद हो गया ₹60 रुपये के शराब के क्वार्टर को लेकर हुए विवाद के बाद सुंदरलाल ने इरफान केसर पर डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया घबराए आरोपी सुंदरलाल ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसे आसपास पड़े कचरे से शव को जलाया और फरार हो गया मामले में पुलिस ने पहचान के बाद आरोपी सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया है।

Show Full Article
Next Story
Share it