इंदौर में नए साल का जश्न मना रही युवती ने 7वीं मंजिल से कूद कर दिया जान, जानिए क्या है पूरा मामला

एमपी के इंदौर में दोस्तों के यहां नववर्ष का जश्न मनाने गई युवती रविवार सुबह 5 बजे आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे देती है।

घटना इंदौर के रेसकोर्स रोड स्थित गोकुल रेसीडेंसी की बताई जा रही है जिसमें सुबह-सुबह लड़की गोकुल रेसिडेंसी के 7वीं मंजिल से कूदकर अपना जान देती है।

तुकोगंज पुलिस के अनुसार लड़की 23 साल की थी जो इंदौर स्थित एचआईवी कॉलोनी के पृथ्वी चोकसे की बड़ी बेटी बताई जा रही है।फ्लैट नंबर 209 में रहने वाली युवती की दोस्त सौम्या ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे बस सो गई थी फिर 3:00 बजे उठकर सबसे बात करती है और फिर सब सो जाते हैं।

सुबह उठते ही सौम्या को घटना का पता चलता है कि उसकी दोस्त गोकुल रेसिडेंसी के आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। जिसकी जानकारी जल्दी से जल्दी नजदीकी पुलिस को दी जाती है। आनन-फानन में पहुंची पुलिस तुरंत उसे अस्पताल भेजती है जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।

युवती के पास से हुआ सुसाइड नोट बरामद

युवती सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से लिखा है इस बीमारी से ग्रसित होने के कारण लंबे समय से बीमार हूं और इसकी जानकारी अपने माता-पिता को नहीं दे सकती। पुलिस को छत से चप्पल और मोबाइल मिली है जिसकी जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मोबाइल जांच से घटना के बारे में कोई जानकारी सामने आ सकती है।

घरवालों के अनुसार युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और बात की किसी कंपनी में काम कर रही थी। फिलहाल उसका काम वर्क फ्रॉम होम चल रहा था।

Show Full Article
Next Story
Share it