एमपी के इंदौर में दोस्तों ने किया युवती का सौदा खरीददार ने किया 3 महीने तक युवती के साथ दुष्कर्म

Indore Crime: इंदौर में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं आज के जमाने में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि अपने ही आस्तीन का सांप होते हैं, ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है आइए जानते हैं कि युवती के साथ क्या हुआ?

Indore Crime: इंदौर के एक गांव से भोली भाली 22 वर्षीय युवती इंदौर में काम की तलाश में आई पर उसे कहां पता था कि उसके दोस्त और उसका ही मुंह बोला भाई उसका सौदा कर देगा जिस पर उसने भरोसा किया वही सबसे बड़े धोखेबाज निकले उसके दोस्त और मुंह बोले भाई ने युवती को पौने दो लाख रुपए में बेच दिया, और जिसने युक्ति को खरीदा उसने फर्जी शादी के दस्तावेज बनवाकर युवती के साथ 3 महीने तक दुष्कर्म किया फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले को लेकर डीसीपी जोन-4 आरके सिंह ने बताया है कि गुथरिया फलिया जो धार की रहने वाली है उसकी उम्र 22 वर्षीय है,अक्टूबर में ये सभी लोग घूमने के लिए रतलाम गए। यहां सभी एक युवती के घर रुके। यही पर युवती का सौद कर दिया गया।युवती को इस बात की कोई भनक नहीं लगी। दरअसल, बबलू, पूजा, सलोनी, दो औरतें और एक पुरुष से मुलाकात हुई। जिसके बाद युवती को सभी ने बलराम गुर्जर को सौंप दिया।

Indore Crime: इंदौर के एक गांव से भोली भाली 22 वर्षीय युवती इंदौर में काम की तलाश में आई पर उसे कहां पता था कि उसके दोस्त और उसका ही मुंह बोला भाई उसका सौदा कर देगा जिस पर उसने भरोसा किया वही सबसे बड़े धोखेबाज निकले उसके दोस्त और मुंह बोले भाई ने युवती को पौने दो लाख रुपए में बेच दिया, और जिसने युक्ति को खरीदा उसने फर्जी शादी के दस्तावेज बनवाकर युवती के साथ 3 महीने तक दुष्कर्म किया फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले को लेकर डीसीपी जोन-4 आरके सिंह ने बताया है कि गुथरिया फलिया जो धार की रहने वाली है उसकी उम्र 22 वर्षीय है,अक्टूबर में ये सभी लोग घूमने के लिए रतलाम गए। यहां सभी एक युवती के घर रुके। यही पर युवती का सौद कर दिया गया।युवती को इस बात की कोई भनक नहीं लगी। दरअसल, बबलू, पूजा, सलोनी, दो औरतें और एक पुरुष से मुलाकात हुई। जिसके बाद युवती को सभी ने बलराम गुर्जर को सौंप दिया।

Show Full Article
Next Story
Share it