एमपी के इंदौर में भगवान से की नौकरी की मन्नत, पूरी नहीं होने पर मंदिरों में की तोड़फोड़, CCTV के आधार पर हुआ अरेस्ट

इंदौर के चंदन नगर एवं छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मौजूद मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है।

इंदौर में एक बेरोजगार युवक ने मंदिर में जाकर परेशानी दूर करने की दुआ मांगी. जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो युवक नाराज हो गया.वहीं पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसकी मन्नत पूरी नहीं होने के कारण वह भगवान से नाराज था और इसी के कारण उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

घटना इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र एवं चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक और वहीं आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि क्षेत्र में मौजूद मंदिरों में एक युवक ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया था पुलिस ने एक आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार किया और पकड़े गए आरोपी शुभम कैथवास ने पुलिस को बताया कि उसकी एक आंख खराब है जिसके कारण उसने भगवान से ठीक होने के लिए मन्नत मांगी थी।

लेकिन जब मन्नत भगवान ने पूरी नहीं की तो वह भगवान से नाराज हो गया और फिर उसके बाद उसने मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ा गया आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को भी खंगालने में जुटी हुई है लेकिन प्रारंभिक तौर पर यही बात सामने आ रही है कि उसे भगवान से आप ठीक होने की मन्नत मांगी थी लेकिन जब काफी दिन हो गए तो उसने नाराजगी व्यक्त करते हुए मंदिरों में रखी भगवान की प्रतिमाओं को तोड़कर नाराजगी व्यक्त की है।

Updated On: 6 Jan 2023 8:43 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it