Indore Mandi Bhav: इंदौर थोक मंडी में प्याज के कीमत में इजाफा, आलू की आवक में बढ़ोतरी

Indore Mandi Bhav: इंदौर थोक मंडी में आलू प्याज की कीमत में उतार चढाव देखा गया, जहा सोमवार थोक मंडी में प्याज की कीमत में कमी देखी गई,

Indore Mandi Bhav: वही आलू की कीमत में बढ़ोतरी, लगातर बढोतरी को देखते हुए मंडी में करीब 15 हजार आलू को बोरी पहुंची, जिसमे आगरा से भी दो गाड़ी आलू पहुंची। वही आलू की कीमत में नरमी देखी जा रही है, और आलू 1600 रुपये में बिका। जबकि प्याज की आवक भी कम नहीं है, इसकी आवक भी 1 लाख बोरी से ऊपर कि रही। लेकिन प्याज के कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है।

सबसे बेस्ट क्वालिटी के प्याज की कीमत के दाम में 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा देखने को मिला,वही प्याज सुपर ऊपर में 1800 रुपये प्रति क्विंटल बिका। वही लहसुन के कीमत में स्थिरता देखने को मिली, प्याज बेस्ट 1600 से लेकर 1800, तक और एवरेज 1200 से लेकर 1500, वही गोल्टा 1000 से लेकर 1200 तक, गोल्टी 400 से लेकर 700 तक।

बात आलू की करे तो ज्योति 1400 से 1600 रुपए तक, मीडियम 1000 से लेकर 1200 रुपए तक, गुल्ला 500 से लेकर 800 रुपए।

वही लहसुन की कीमत करे तो ऊंटी 3000 से लेकर 3500 रुपए तक, सुपर बोल्ड 2600 से लेकर 2800 रुपए तक, मीडियम 2000 से लेकर 2400 रुपए तक,और एवरेज 1100 से लेकर रुपए तक, और बारीक 300 से लेकर 600 रुपये क्विंटल बिका।

Show Full Article
Next Story
Share it