Indore-Bhopal E Buses: इंदौर में 40 इलेक्ट्रिक बसें, 2 महीने में 80 और आएंगी, जिसमे से 30 BRTS पर दौड़ेंगी

इंदौर के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। दो महीने में 80 नई इलेक्ट्रिक बसें इदौर के सडको पर उतरने वाली है। इंदौर को एक और शौगात मिलने की तैयारी तेजी से चल रही है .

इंदौर शहर अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है खासकर स्वच्छता के मामले में ये शहर अपने आप में काफी खुबसूरत है जो इसे बाकि के शहरों से अलग बनाता है और अब सरकार भी इसको बेहतर बनाने के लिए जोरो से प्रयास कर रही है हालाकि ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी इस शहर को आगे बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया गया है और आज भी प्रयास किया जा रहा है वही अब एक और कदम आगे बढाया जा रहा है , इंदौर के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। दो महीने में 80 नई इलेक्ट्रिक बसें इदौर के सडको पर उतरने वाली है। एआईसीटीएसएल इन बसों को अलग-अलग रूट पर चलाएगा, सबसे खास बात यह है कि इन बसों को अब से राजीव गांधी प्रतिमा से लेकर निपानिया के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर तक दौड़ेंगी। फिलहाल अभी कॉरिडोर में सीएनजी वाले बसों का संचालन हो रहा है।

बता दे की अभी शहर में अलग-अलग रूट पर लगभग 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। और अब इनकी संख्या को बढ़ाने की बात तेजी से चल रही है. लेकिन खबर निकल के सामने आ रही है की आने वाले कुछ महीनो में 80 नई इलेक्ट्रिक बसों को लाया जायेगा हैं। जिसमे पहले चरण में लगभग 25 से ज्यादा बसें आ सकती हैं। सबसे पहले 30 बसें कॉरिडोर पर दौड़ेंगी जबकि बाकी 50 बसें शहर के अलग-अलग हिस्सों के सडको पर चलाई जाएगी। एआईसीटीएसएल प्रबंधन के मुताबिक जून तक यह बसें आ जाएंगी।

दरअसल, इन नई इलेक्ट्रिक बसों को लेकर एक साल से तैयारियां चल रही है। हालाकि अभी के समय में 615 कुल बसें 350 संचालित होती हैं जिसमे से शहर में 325 चलती हैं बाहर 52 बसें बीआरटीएस कॉरिडोर पर और 29 सीएनजी चलित बसें 40 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती है.

चार्जिंग स्टेशनों का वर्क पूरा हुआ

एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने बताया की इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। और अभी तक खजराना, चंदननगर सहित छह जगहों पर सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। अब बाकी बचे काम को मई तक पूरा कर लिया जाएगा। और सम्भावना है की 5 से ज्यादा स्टेशन तो अगले महीने तैयार हो जाएंगे। और काम को पूरी तरीके से काम पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

Show Full Article
Next Story
Share it