इंदौर नहीं है सुरक्षित! युवती का मंगेतर संग देर रात चाय पीना पड़ा महंगा, बदमाश ने मंगेतर की जमकर पिटाई की, वीडियो हुआ वायरल

एमपी के इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र अपने मंगेतर के साथ देर रात चाय पीना पड़ा महंगा , मंगेतर की बदमाश ने की जमकर पिटाई की।

इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टेशन पर सोमवार रात युवती अपने मंगेतर के साथ होटल पर चाय पीने के दौरान एक युवकों द्वारा विवाद के बाद धार दार चीज से महिला व उसके मंगेतर पर हमला कर दिया वही विवाद का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शुभम पांडे , जांच अधिकारी ने बतया

दरसअल पूरा मामला इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की एक होटल का है जहाँ सोमवार रात पति युवती ओर उसका मंगेतर एक होटल में चाय पीने गए के थे तभी वह पर कुछ युवक बीच मे कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे युवक ने रास्ते देने को कहा तो बदमाश विवाद करने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश ने युवती ले मंगेतर से मारपीट कर धार धार चीज से हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह घयल हो गया वही पुरे मामले की शिकायत छोटी ग्वाल टोली थाने में की गई जहा पति सौरभ बिजनारे ने अपनी पत्नी के साथ जाकर शिकायत की थी जहाँ पीड़ित सौरभ की शिकायत पुलिस ने मोइन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है

वही मारपीट का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बहरहाल पति पत्नी को क्या मालूम था की चाय पीना इतना महंगा पड़ जाएगा फिलहाल पुलिस पकड़ा गया आरोपी मोइन का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के सरवटे बस स्टेशन पर सोमवार रात युवती अपने मंगेतर के साथ होटल पर चाय पीने के दौरान एक युवकों द्वारा विवाद के बाद धार दार चीज से महिला व उसके मंगेतर पर हमला कर दिया वही विवाद का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शुभम पांडे , जांच अधिकारी ने बतया

दरसअल पूरा मामला इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की एक होटल का है जहाँ सोमवार रात पति युवती ओर उसका मंगेतर एक होटल में चाय पीने गए के थे तभी वह पर कुछ युवक बीच मे कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे युवक ने रास्ते देने को कहा तो बदमाश विवाद करने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश ने युवती ले मंगेतर से मारपीट कर धार धार चीज से हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह घयल हो गया वही पुरे मामले की शिकायत छोटी ग्वाल टोली थाने में की गई जहा पति सौरभ बिजनारे ने अपनी पत्नी के साथ जाकर शिकायत की थी जहाँ पीड़ित सौरभ की शिकायत पुलिस ने मोइन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है

वही मारपीट का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बहरहाल पति पत्नी को क्या मालूम था की चाय पीना इतना महंगा पड़ जाएगा फिलहाल पुलिस पकड़ा गया आरोपी मोइन का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

Show Full Article
Next Story
Share it