
- Home
- देश
- मध्य प्रदेश-
- आगर मालवा
- अलीराजपुर
- अनूपपुर
- अशोकनगर
- बालाघाट
- बड़वानी
- बैतूल
- भिंड
- भोपाल
- बुरहानपुर
- चाचौड़ा
- छतरपुर
- छिंदवाड़ा
- दमोह
- दतिया
- देवास
- धार
- डिंडौरी
- गुना
- ग्वालियर
- हरदा
- इन्दौर
- जबलपुर
- झाबुआ
- कटनी
- खंडवा
- खरगोन
- मैहर
- मंडला
- मंदसौर
- मऊगंज
- मुरैना
- नागदा
- नर्मदापुरम
- नरसिंहपुर
- नीमच
- निवाड़ी
- पन्ना
- रायसेन
- राजगढ़
- रतलाम
- रीवा
- सागर
- सतना
- सीहोर
- सिवनी
- शहडोल
- शाजापुर
- श्योपुर
- शिवपुरी
- सीधी
- सिंगरौली
- टीकमगढ़
- उज्जैन
- उमरिया
- विदिशा
- खेल
- मनोरंजन
- टेक्नोलॉजी
- जॉब
- हेल्थ
- Home
- »
- मध्य प्रदेश »
- इन्दौर »
- MP में लग्जरी गाड़ियों...
MP में लग्जरी गाड़ियों के मामले में भी इंदौर नंबर वन, यहां 914 गाड़ियां रजिस्टर्ड
प्रदेश में इंदौर लग्जरी गाड़ियां खरीदने के मामले में आज भी नंबर वन पर बना हुआ है इंदौर आरटीओ में अब तक 5000000 से अधिक की 914 गाड़ियां रजिस्टर की गई हैं।

आज लग्जरी गाड़ियां रखना किसने पसंद है लोग महंगी महंगी गाड़ियां बड़े शौक से खरीदते हैं और उसमें चलते हैं अक्षर या महंगी गाड़ियां बड़े-बड़े शहरों में देखने को मिलती है लेकिन मध्य प्रदेश की इंदौर की गाड़ी खरीदने के मामले में नंबर वन पर चल रहा है इंदौर आरटीओ में अब तक 50 लाख गाड़ियां रजिस्टर हुई है। जबकि ग्वालियर और जबलपुर आरटीओ में यह आंकड़ा 6 से 8 गुना तक है वही भोपाल में यह आंकड़ा 3 गुना है।
इंदौर शहर में रजिस्टर्ड गाड़ियां
2 करोड़ रु. से अधिक- 1751 करोड़ से 2 करोड़ रु. तक- 32550 लाख से 1 करोड़ रु. तक-414
फरवरी-मार्च में इंदौर में चार ऐसी गाड़ियां रजिस्टर हुई है जिनकी कीमत $200000 कर 8 करोड़ है इनमें मिलन बेंटेले, रोल्स रॉयल्स, पोर्श है। और यह गाड़ियां 70 लाख से लेकर एक करोड़ तक का टैक्स जमा कर चुके हैं आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर में लग्जरी गाड़ियों की संख्या लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब औसत 60 से ज्यादा नई गाड़ियां रजिस्टर हर 1 साल हो रही हैं जबकि बीते सालों में यह संख्या 40 से 50 तक ही थी।
प्रदेश में कहां - कितनी गाड़ियां रजिस्टर्ड
आरटीओ वाहनों की संख्या
- इंदौर 914
- भोपाल 309
- ग्वालियर 168
- जबलपुर 95
- उज्जैन 29
- देवास 13
- छिंदवाड़ा 09
- कटनी 19
- नीमच 10
इतना ही नहीं इंदौर में वीआईपी नंबर को लेकर भी जबरदस्त डिमांड चल रहा है 0001 नंबर की हर सीरीज में सबसे ज्यादा मांग चल रही है या नंबर साडे 1200000 रुपए की कीमत पर बिक चुका है इसके अलावा 0007, 1111 सहित अन्य नंबर 4 से 5 लाख की कीमत पर बिक रहे हैं।
जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर में लगातार स्पॉट और सुपर लग्जरी कार प्रेमियों की संख्या बढ़ रही है इंदौर आरटीओ में रजिस्टर कुछ ऐसी कार्य भी हैं जिनकी कीमत 1 करोड़ से अधिक सरकारों को खासकर विदेशों से मंगवा कर इंदौर में रजिस्टर करवाया गया है।
भारत में बिकने वाली 10 सबसे महंगी कारें
- रोल्स-रॉयस फैंटम (Rolls-Royce Phantom) 8.99 करोड़ रुपए से 10.48 करोड़ रुपए
- रोल्स-रॉयस डॉन (Rolls-Royce Dawn) 7.30 करोड़ रुपए से 7.85 करोड़ रुपए
- फेरारी SF90 स्ट्रैडेल (Ferrari SF90 Stradale) 7.50 करोड़ रुपए
- रोल्स-रॉयस घोस्ट (Rolls-Royce Ghost) 6.95 करोड़ रुपए से 7.95 करोड़ रुपए
- रोल्स-रॉयस कलिनन (Rolls-Royce Cullinan) 6.95 करोड़ रुपए
- रोल्स-रॉयस रैथ (Rolls-Royce Wraith) 6.22 करोड़ रुपए से 7.21 करोड़ रुपए
- फेरारी 812 सुपरफास्ट (Ferrari 812 Superfast) 5.75 करोड़ रुपए
- एस्टन मार्टिन डीबी11 (Aston Martin DB11) 3.80 करोड़ रुपए से 4.20 करोड़ रुपए
- लेम्बोर्गिनी ह्यूराकेन ईवीओ (Lamborghini Huracan EVO) 3.22 करोड़ रुपए से 4.10 करोड़ रुपए
- फेरारी F8 ट्रिब्यूटो (Ferrari F8 Tributo) 4.02 करोड़ रुपए
नोट- कीमत (Ex-Showroom, दिल्ली-2022)