इंदौर के छात्र को मिला 1.1 करोड़ का पैकेज, नीदरलैंड जाएगा 'साहिल'

मध्य प्रदेश इंदौर के शहर से जाने वाले छात्र दुनिया भर में अपना नाम रोशन करते हैं वैसे ही एक नाम सामने आया है।

इंदौर के अधिकतर छात्र देशभर में अपनी काबिलियत का छाप छोड़ते हैं।और अपना नाम रोशन करते हैं वैसे ही हांलि में ही एक नाम सामने आया है। साहिल अली इन्हें नीदरलैंड्स की एक कंपनी ने ऑफर किया है कंपनी ने ऑफर देते हुए एक करोड़ 13 लाख का सालाना पैकेज निर्धारित क्या है। साहिल अली देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डीएवीवी के छात्र हैं। साहिल अली को मिले इस पैकेज के बाद राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र साहिल अली को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है साहिल अली M.Ed के छात्र हैं डीएवीवी के (आईआईपीएस) से पढ़ाई कर रहे हैं साहिल अली बचपन से ही खूब प्रतिभाशालि माने जाते थे साहिल अली इससे पहले भी एक कंपनी से ऑफर आ चुका था।

हालांकि उन्होंने इस ऑफर को इंकार कर दिया इससे पहले साहिल अली को बेंगलुरु की कंपनी की ओर से ऑफर दिया गया था पैकेज इसमें से उन्हें 46 लाख पैक था। साहिल अली इस बात को लेकर उन्हें काफी प्लानिंग से मेहनत की थी और अपने सपनों को संजोया साहिल अली ने कहा कि वे लगातार मेहनत पर फोकस करने पर विश्वास करते हैं साहिल अली ने कहा कि आप मेहनत और लगन से कोई काम करेंगे तो वह आपको उस काम में जरूर सफलता मिलेगी साहिल अली ने साथ ही यह भी कहा कि मैं इस दौरान अपने आपको को काफी एकत्र कर रख रहा था साहिल अली ने कहा बेंगलुरु की कंपनी ऑफर आने के बाद मैंने अपने नियमों में खूब परिवर्तन किए।

साहिल अली के कुलपति प्रोफेसर ने क्या कुछ कहा

प्रोफ़ेसर रेनू जैन, ने कहा इस साल डीएवीवी में पिछले साल की अपेक्षा इस साल सभी छात्रों को पैकेज अच्छा मिला है यहां के छात्र छात्राओं का अच्छी कंपनियों में चयन हुआ है। कोरोना काल के बाद नौकरियों में जमकर बाहर आई है पिछले साल खत्म हुए कोरोना के बाद इंदौर में नौकरियां काफी तेजी से आ रही हैं। इस बार डीएवीवी के अलग अलग विभागों के छात्रों को (982) छात्रों को नौकरियां मिली है

इंदौर के अधिकतर छात्र देशभर में अपनी काबिलियत का छाप छोड़ते हैं।और अपना नाम रोशन करते हैं वैसे ही हांलि में ही एक नाम सामने आया है। साहिल अली इन्हें नीदरलैंड्स की एक कंपनी ने ऑफर किया है कंपनी ने ऑफर देते हुए एक करोड़ 13 लाख का सालाना पैकेज निर्धारित क्या है। साहिल अली देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डीएवीवी के छात्र हैं। साहिल अली को मिले इस पैकेज के बाद राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्र साहिल अली को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है साहिल अली M.Ed के छात्र हैं डीएवीवी के (आईआईपीएस) से पढ़ाई कर रहे हैं साहिल अली बचपन से ही खूब प्रतिभाशालि माने जाते थे साहिल अली इससे पहले भी एक कंपनी से ऑफर आ चुका था हालांकि उन्होंने इस ऑफर को इंकार कर दिया इससे पहले साहिल अली को बेंगलुरु की कंपनी की ओर से ऑफर दिया गया था।

पैकेज इसमें से उन्हें 46 लाख पैक था। साहिल अली इस बात को लेकर उन्हें काफी प्लानिंग से मेहनत की थी और अपने सपनों को संजोया साहिल अली ने कहा कि वे लगातार मेहनत पर फोकस करने पर विश्वास करते हैं साहिल अली ने कहा कि आप मेहनत और लगन से कोई काम करेंगे तो वह आपको उस काम में जरूर सफलता मिलेगी साहिल अली ने साथ ही यह भी कहा कि मैं इस दौरान अपने आपको को काफी एकत्र कर रख रहा था साहिल अली ने कहा बेंगलुरु की कंपनी ऑफर आने के बाद मैंने अपने नियमों में खूब परिवर्तन किए।

साहिल अली के कुलपति प्रोफेसर ने क्या कुछ कहा

प्रोफ़ेसर रेनू जैन, ने कहा इस साल डीएवीवी में पिछले साल की अपेक्षा इस साल सभी छात्रों को पैकेज अच्छा मिला है यहां के छात्र छात्राओं का अच्छी कंपनियों में चयन हुआ है। कोरोना काल के बाद नौकरियों में जमकर बाहर आई है पिछले साल खत्म हुए कोरोना के बाद इंदौर में नौकरियां काफी तेजी से आ रही हैं। इस बार डीएवीवी के अलग अलग विभागों के छात्रों को (982) छात्रों को नौकरियां मिली है

Updated On: 7 Jan 2023 6:30 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it