MP Investors Summit 2023: इंदौर के 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे, प्रदेश के कई बड़े निवेशक इन्वेस्टर सम्मिट में निवेश करेंगे रकम

MP Investors Summit 2023: इंदौर में 11,12 जनवरी को होने जा रही 7वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश के ऐसे निवेशक देखेंगे जो अपने स्टार्टअप के जरिए दुनिया भर में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, इनके लिए उद्योग विभाग ने अलग से शेसन रखा हुआ है इनमें से एक निवेशक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 150 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

लक्ष्मी नारायण छादोड़ी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इन्वेस्ट करेंगे 150 करोड़ रुपए

MP Investors Summit 2023: धार के सागौरकुटी के 38 वर्षीय लक्ष्मी नारायण छादोड़ी पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं,जो इंदौर ग्लोबल इवेंट सबमिट में शामिल होकर करीब 150 करोड़ रुपए का निवेश कर 1000 युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे, उनकी कंपनी आदित्य टेक्नोफैब प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर में रेल कोच ,एयरपोर्ट के कार्गो शेड और कई पार्ट बनाती है, जो वर्तमान समय में इंदौर और गोवा एयरपोर्ट के लिए काम कर रही है।

2017 में एसबीआई से लक्ष्मी नारायण ने 1 करोड़ रुपए लोन लेकर या कंपनी बनाई थी, तब इन्हें रेलवे द्वारा ₹1 लाख के कार्य का भार मिला, जहां छोटे-छोटे वाइजर बनाने थे समय से पहले अच्छे तरीके से काम पूरा करने के बाद रेलवे ने पहले इन्हें 5 लाख से 10 लाख, 15लाख फिर 25लाख का कार्य सौंप दिया। अभी रेलवे में इनके बनाए गए कुछ 22 जोन में सप्लाई किए जाते हैं, कंपनी का सालाना टर्नओवर 70 करोड़ है कंपनी में 500 लोग प्रत्यक्ष और 2000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।

देवांशी देवा बनी प्रदेश की पहली हर्बल स्टार्टअप महिला

वही 27 साल की देवांशी देवा कटनी की रहने वाली हैं जिन्होंने देश में पहली हर्बल दवाई बनाने वाली स्टार्टअप खोला, जो मीडिया साइकोलॉजी का कोर्स करके दिल्ली में काम कर रही थी उसी दौरान देवांशी को विदेश जाने का भी ऑफर मिला लेकिन उनके पिताजी नहीं माने, देवांशी ने गांव की खेती करने की परंपरा को सीखने के लिए लखनऊ की एक संस्था से संपर्क किया, जहां जाकर देवांशी को पता चला कि हर्बल में भविष्य है। 2018 में ट्रू ग्रीन एग्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली जिसमें गिलोय और तुलसी की खेती की, जिसके बाद 2021 में आयुष विभाग से दवा बनाने के लिए लाइसेंस प्राप्त किया कार्बन डाई ऑक्साइड की क्रिटिकल तकनीक से भाग पेन की दवा बनाने लगी, देवांशी ने इन्वेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उन्होंने बताया कि, नर्वस ,हार्ड ,लीवर ,स्लीप ,एंटाइज और यूनिटी बूस्टर डोस बना रहे हैं।

कंप्यूटर इंजीनियर राघव सोमानी बने बिजनेसमैन,

इंदौर के 31 वर्षीय राघव सोमानी पेशे से एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है जो 2 साल बेंगलुरु में जॉब करके वापस बिजनेस की ओर मुड़े, राघव अपने साथ बिजनेस की दुनिया में फूड प्रोडक्ट के साथ वापस आए ने बताया कि रिश्वत अरोरा में पता चला कि नूडल्स और चौमिन में जो प्रोडक्ट यानी उत्पाद लगाए जाते हैं वह सब्जियों से तैयार किए जाते हैं, जिसके बाद 2015 में राघव ने गांव वाला गांव में फूड प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया, धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ता गया और आज राघव अपने प्रोडक्ट को नेशनल कंपनियों तक सप्लाई करते हैं, वर्तमान समय में इस कंपनी का टर्नओवर 14 करोड़ के आसपास का है।

Show Full Article
Next Story
Share it