Madhya Pardesh : इंदौर के प्लास्टिक फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

इंदौर के लसूड़िया की फाइबर फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से ही धुआं धुआं नजर आ रहा था।

इंदौर के लसूड़िया में एक साइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही सब धुआं धुआं नजर आ रहा था, मौजूद कई लोगों ने वीडियो भी बना लिया और कुछ लोगों ने पैर भी कोर्ट को भी सूचित कर दिया था। थोड़ी देर बाद संबंधित थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गए दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे पुलिस की जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर आग कैसे लगी थी।

शनिवार सुबह अचानक लगी प्लास्टिक फैक्ट्री में आग

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई थी देखते-देखते आग भयावह रूप ले लिया आग इतनी भीषण की दूर से ही पता चल रहा था कि आप भीषण आग लगी हुई है, टीई संतोष लोधी ने बताया कि आज शनिवार की सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी हुई थी जहां पर टंकियां बनाई जाती हैं हालांकि सुबह का वक्त था तो कंपनी में ज्यादा मजदूर मौजूद नहीं थे, आग पर काबू पाने के लिए 10 से 12 दमकल लगे हुए थे कड़ी मशक्कत के बाद अंत में आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने की असली वजह अभी तक नहीं आई सामने

पुलिस के मुताबिक अभी आग की असली वजह नहीं पता चल सकी है कि आखिर फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है लेकिन जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप किस वजह से लगी थी, आज इतना विकराल रूप ले रहा था कि थमने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कोशिश करके कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे कर आग पर काबू पा लिया और आसपास के इलाकों में फैलने से रोका।

30 टैंकर पानी लगने के बावजूद आग पर नही पाया गया काबू

संभावना जताई जा रही है कि आग की फैक्ट्री में कई धमाके भी हुए जिसको लेकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है वहीं दमकल कर्मियों का कहना है कि इस आग पर काबू पाने के लिए अभी तक 30 से भी अधिक टैंकर का पानी लग चुका है, अधिकारियों का कहना है कि आसपास कई चॉकलेट और मेडिसिन की कंपनियां है हालांकि उनमें कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई आम जनमानस को हानि पहुंची है।

Updated On: 11 Feb 2023 1:26 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it