INDORE NEWS: मेदांता अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी INDORE पुलिस

INDORE NEWS: गुरूवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली.

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है. जहाँ विजय नगर स्थित मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरूवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन तुरंत अलर्ट में आया. तत्काल पुलिस से संपर्क किया गया. सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) पहुंचा और अस्पताल में तीन घंटे तक सर्चिंग जारी रही.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों और स्वजनों को इसकी सूचना नहीं दी थी, इसके बाद भी मरीज टीम को देखकर वह घबरा गए थे. बीडीएस टीम ने आठ मंजिल अस्पताल में आइसीयू, निजी वार्ड, स्टोर रूम, डॉक्टर कक्ष, नर्स कक्ष, स्वजनों के सामान, पार्किंग आदि की बारीकी से जांच की, लेकिन उन्हें यहां कुछ भी नहीं मिला.

बता दें, टीम ने रात करीब आठ बजे से ग्यारह बजे तक सर्चिंग अभियान जारी रखा. इस मामले में मेदांता प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली के गुड़गाव स्थित मेदांता अस्पताल में फोन में आया था कि मेदांता अस्पताल को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद लखनऊ, पटना, रांची, इंदौर सभी जगह पर अस्पतालों को अलर्ट कर दिया था. सूचना मिलने के बाद हमने पुलिस से संपर्क किया.

अस्पताल ने बताया कि हमने भर्ती मरीजों और स्वजनों को इसकी जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि हम बता देते तो वह घबरा जाते. थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर के मुताबिक हमें अस्पताल से सूचना मिली थी, इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। बीडीएस की टीम भी मौके पर थी, जिन्होंने पुरे अस्पताल में सर्चिंग की.

Show Full Article
Next Story
Share it