Indore Honey Trap: हनीट्रैप में फंसाकर मां बेटी मिलकर 6 युवकों से लूटे 90 लाख रुपए, शातिर मां-बेटी चढ़ी पुलिस के हत्थे

Indore Honey Trap: एमपी में चोरी, दुष्कर्म, डकैती, के मामले आप बहुत सुने होंगे, लेकिन इंदौर जिले से एक हनीट्रैप का मामला पुलिस के हत्थे चढ़ा।

Indore Honey Trap: अब प्रदेश में हनीट्रैप का मामल तेजी बढ़ रहा है। पुलिस ने इन शातिर महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है की ये मां बेटी युवकों को फसा कर उनसे लाखों रुपए ऐंठती थी।वही हालही में ये शातिर मां-बेटी मिलकर हनीट्रैप का जाल बिछाया जिसमे 6 युवक बुरी तरह फसा कर उनसे करीब 90 लाख रुपए को ठगी की थी, इंदौर के कई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन युवकों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पुलिस की जांच में मुकदमा झूठा पाए जाने पर ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने दोनों मां-बेटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

शातिर मां बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शातिर महिला संगीता ठाकुर और उसकी दो बेटीया भूमिका, और अंजली ठाकुर ने कई लोगो के खिलाफ, अलग-अलग थाने में रेप, जैसे कई झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर उनसे 90 लाख रुपए से अधिक की डिमांड कर लूटे, लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस मामले को सख्ती से लेकर जांच किया तो पाया कि शातिर महिला संगीता और उसकी बिटिया अंजलि पीड़ित ने मिलकर इन 6 युवकों को आकाश वर्मा, मयूर वर्मा,सोनू आर्य,विनोद राठौर, आशीष चौहान, अंकुर, पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था की ये लोग मिलकर मुझे और मेरी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर हमारे साथ दुष्कर्म किए।

शातिर मां-बेटी ने रेप जैसे अन्य मामले में लोगो को पहले फसाए, लूटे लाखों रुपए

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच में पता पाया की महिला इस मामले से पहले भी कई युवकों को बलि का बकरा बना चुकी है, और 10 से भी ज्यादा वायक्तियो पर झूठे प्रकरण भी दर्ज कराया है, वही हर बार की तरह इन युवाओं के खिलाफ झूठा आरोपी लगाकर फर्जी रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची थी, जहां पुलिस को पहले से ही जानकारी थी जिसके बाद पुलिस ने उल्टा महिला और उसकी बेटी के खिलाफ ब्लैकमलिंग समेत कई अन्य धाराओं में तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

Show Full Article
Next Story
Share it