MP में अपराधियों का फिरौती वसूलने का नया तरीका, पालतू कुत्तों को बना रहे जरिया

MP Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में अब कुत्तों को अगवा कर फिरौती की मांग की जा रही है। पिछले दो महिनों में तीन कुत्तों को अगवा कर फिरौती मांगी गई है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में अब कुत्तों को भी अगवा किया जा रहा है।इतना ही नहीं अगवा करने के बाद फिरौती की भी मांग की जा रही है।अभी तक केवल इंसान के अगवा होने कि खबरें सुनने को मिलती थी परन्तु अब तो महंगे नस्ल के पालतू कुत्तों को भी अगवा कर फिरौती मांगी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दो महीनों में अबतक तीन कुत्तों का अपहरण किया गया है फिर बाद में उनके मालिकों से महंगी रकम की मांग भी की गई है। पीपुल्स फार एनिमल ने श्वान मालिकों को इस तरह के अपराध को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

पीपुल्स फार एनिमल के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने मीडिया से बताया की आजकल बाजार में एक गिरोह सक्रिय हुआ है जो कुत्तों और उनके मालिकों पर नजर रख रहा है। गिरोह मुख्य रूप से महंगे नश्ल के कुत्तों पर नजर बनाए हुए हैं और मौका पाते ही आसानी से उठाकर लेते जाते हैं।आजकल शहर के लोग अपने कुत्तों को घुमाने के लिए खुल्ला छोड़ देते हैं जिसका फायदा चोर गिरोह सीधा उठा रहा है।इसको लेकर उन्होंने श्वान प्रेमियों को अलर्ट रहने की हिदायत भी दी है।

पीपुल्स फार एनिमल संगठन को सुचना मिली थी की दिसंबर महीने में स्वस्तिक नगर निवासी कुनाल शर्मा का लेबराडाग नस्ल के कुत्ते को एक युवक और युवती मिलकर उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए थी। कुनाल को फोन कर पैसे कि धमकी दी गई तो तुरंत पुलिस को बताया। प्रशासन कि मेहनत से कुनाल को बिना कोई रकम दिए पांच दिन बाद कुत्ता मिल गया।

दूसरा मामला कैलाश पार्क कालोनी का है।वहां एक महिला फूडल नस्ल की कुत्ते को घुमाने के लिए छोड़ रखी थी तभी उसके कुत्ते को अगवा कर लिया गया।बाद में महिला ने पुलिस को सुचना दी।अभी तक कुत्ते का कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है।

तीसरा मामला बांणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां परदेशीपुरा निवासी हर्षवर्धन अग्रवाल के पास बिजल नस्ल का कुत्ता था।जिसको घर के बाहर घुमने के लिए छोड़ा गया था तभी एक युवक और युवती मिलकर उठा ले गये। अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत दी है परन्तु अभी को जानकारी नहीं मिली है।

Show Full Article
Next Story
Share it