इंटरव्यू देने इंदौर आई शोधकर्ता को बापट चौराहे पर ट्रक ने कुचला, मौत

Accident in Indore: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में लैब में शोध करती थी, इंदौर के डीएवीवी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू देने आई थी।

Accident in Indore: इंदौर के डीएवीवी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू देने आई थी।हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में लैब में शोध करती थी*

मध्यप्रदेश: भोपाल: इंदौर दुर्घटना: । दरअसल यह घटना इंदौर की है जहां एक युवती के ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई । वह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में लैब में शोधार्थी थी। तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी,जिससे वह गिर पड़ी। ट्रक का एक पहिया शरीर के ऊपर से निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

घटना सुखलिया स्थित बापट चौराहा टेंपो स्टैंड की है।

स्कीम-54 निवासी 30 वर्षीय अश्लेषा तानसेन होलकर एमआर-10 से घर की तरफ जा रही थी। पीछे से आ रहे ट्रक ने अश्लेषा के स्कूटर को टक्कर मार दी। अश्लेषा के गिरने के बाद भी ट्रक रुका नहीं और कुचलता हुआ आगे निकल गया। स्वजन के मुताबिक, अश्लेषा पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) में लैब में शौध करती थी।

इंदौर के डीएवीवी में इंटरव्यू देने आई थी अश्लेषा

अश्लेषा का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दो दिन बाद इंटरव्यू होना था। वो इंटरव्यू देने के लिए इंदौर आई थी। रविवार सुबह वह श्रीराम एन्क्लेव में रहने वाले भाई रोहन के पास जरूरी दस्तावेज लेने गई थी। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों ने उसके फोन से भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया। उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On: 24 July 2023 10:45 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it