एमपी के इंदौर में पूरा परिवार निकला गांजा सप्लायर, कॉलेज स्टूडेंट कॉलेज में सप्लाई करती थी गांजे की पुड़िया

इंदौर में गाजा बेचने वाली दो सगी बहनों और भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इंदौर में आरोपी बाहर से गांजा लाकर उसे पुड़िया बनाकर अलग-अलग ठिकानों पर सप्लाई करते थे, पता चला कि दोनों मोबाइल और व्हाट्सएप पर मैसेज चैट के जरिए ठिकाने पर जाकर गांजे की तस्करी किया करते थे, पुलिस के मुताबिक पकड़ाई सगी बहनों में से एक पहन कॉलेज स्टूडेंट भी है जो कॉलेज के स्टूडेंट्स को गांजा बेचती थी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इनके पास गाजर पहुंचाने वाले तस्करों की तलाश कर रहे हैं,

टीआई अजय कुमार वर्मा ने कहा भाई बहन मिलकर करते हैं गाजा की तस्करी

टीआई अजय कुमार वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दीपिका एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है, जो हो पढ़ाई के दौरान ही कॉलेज के अलग-अलग छात्रों को गांजा बेचा करती थी जिसके व्हाट्सएप चैट और मैसेज में इस बात का जिक्र मिला है, इतना ही नहीं बाहर के कई लोग भाई बहन से गाजा खरीदा करते थे।

कॉलेज स्टूडेंट है ग्रुप की मास्टरमाइंड दीपिका

दीपिका सुगनी कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई करती है गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि वह इस ग्रुप की मास्टरमाइंड है, मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज के आसपास 10 ग्राम की पुड़िया बनाकर दीपिका उसे ₹50 में बेचा करती थी, इतना ही नहीं वह इतने शातिर अंदाज से गाली की तस्करी करते थे कि चलते फिरते वह बाजी की तस्करी कर देती थी।

कैटरीन के आड़ में भाई-बहन करते हैं गांजे की तस्करी

जिसका की बहन निशा और भाई रामा कैटरीन की आड़ में गधे की सप्लाई किया करते थे, इससे पहले रामा कई बार गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है, लेकिन उसके पास कम मात्रा में गांजा की छोटी पुलिया पकड़े जाने के बाद छोटे-मोटे केस केवल दर्ज किए गए थे, इतना ही नहीं उधर दीपका की बहन निशा भी कांटेक्ट के जरिए मोहल्ले के युवकों को गांजे की तस्करी किया करती थी।

पुलिस ने बताया पूरा परिवार करता है गांजे की तस्करी

पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पूरा परिवार ही गांजे की तस्करी करता है, आरोपियों की मां के खिलाफ भी पहले ही मादक पदार्थ खरीदने व बेचने को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है, इतना ही नहीं सारथी में पकड़ाए हुए दो आरोपियों पर इससे पहले भी केस दर्ज किया जा चुका है पुलिस ने बताया कि सभी मानपुर से गांजा लाकर सप्लाई किया करते थे।

Updated On: 17 Jan 2023 8:48 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it