MP News: मकर संक्रांति पर इंदौर से घर लौट रहे युवक की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

मध्यप्रदेश के अशोकनगर का है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर युवक इंदौर से घर लौट रहा था।

मकर संक्रांति पर इंदौर से घर लौट रहे युवक का कार एक्सीडेंट में मौत हो गई.एक्सीडेंट में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई तथा उसके दोस्त की हालत गंभीर हो गई है.

बता दें कि युवक शनिवार को रात 2:00 बजे चार्टर्ड बस से चार्टर्ड ऑफिस उतारा,उसका दोस्त उसे लेने आने वाला था.जैसे युवक बस से उतरा उसका दोस्त कार लेकर चार्टर्ड ऑफिस के पास खड़ा था.युवक कार में बैठ गया और दोनों कार लेकर चल दिए.

तभी बायपास रोड के पास श्री कृष्ण संस्थान के पास पुलिस अपनी गाड़ी को रोककर लोकेशन दे रही थी. इसी दौरान युवक की कार पुलिस की कार से टकरा गई और धमासाना एक्सीडेंट हो गया.एक्सीडेंट के बाद कार डिवाइडर से टकराती हुई खंभे से टकरा गई जिसके बाद 20 वर्षीय युवक पराग की मौत हो गई तथा उसके दोस्त सक्षम अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना के बाद पुलिस तुरंत ही दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर पराग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दीया जबकि उसके दोस्त की हालत अभी गंभीर है और उसका भोपाल में इलाज चल रहा है.

इस घटना के बाद मृतक युवक के शव को सुबह पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों के हाथ में सौंप दिया गया.

Updated On: 14 Jan 2023 1:23 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it