इंदौर, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, जबलपुर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 3 जोड़ी ट्रेनों का स्टेशनों पर दिया गया स्टॉपेज

MP Railway News: तीन जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव देने का रेलवे विभाग ने निर्णय लिया है।

यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का रतलाम मंडल के विभिन्नों स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्धल करवाई जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-

1. 19343/19344 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस - 07 अक्टूबर, 2023 से कालीसिंध स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (15.17/15.18 बजे) एवं गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (10.17/10.18 बजे) होगा।

2. 22191/22192 इंदौर जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस- 07 अक्टूबर, 2023 से अकोदिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (21.35 / 21.36 बजे) एवं गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर इंदौर एक्स्प्रेस का आगमन / प्रस्थान (06.57/06.58 बजे ) होगा।

3. 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस- 08 अक्टूबर, 2023 से अकोदिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (08.37 / 08.38 बजे) एवं गाड़ी संख्याग 19324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान ( 18.38 / 18.39 बजे) होगा। वर्तमान में यह ठहराव छः महीने के लिए दिया गया है।



यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का रतलाम मंडल के विभिन्नों स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्धल करवाई जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है-

1. 19343/19344 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस - 07 अक्टूबर, 2023 से कालीसिंध स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (15.17/15.18 बजे) एवं गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (10.17/10.18 बजे) होगा।

2. 22191/22192 इंदौर जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस- 07 अक्टूबर, 2023 से अकोदिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (21.35 / 21.36 बजे) एवं गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर इंदौर एक्स्प्रेस का आगमन / प्रस्थान (06.57/06.58 बजे ) होगा।

3. 19323/19324 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस- 08 अक्टूबर, 2023 से अकोदिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान (08.37 / 08.38 बजे) एवं गाड़ी संख्याग 19324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का आगमन / प्रस्थान ( 18.38 / 18.39 बजे) होगा। वर्तमान में यह ठहराव छः महीने के लिए दिया गया है।



Show Full Article
Next Story
Share it