एमपी के नरसिंहपुर में अपनी ही मां और छोटे भाई को किया घर से बेदखल, जानिए पूरा मामला

 

यह घटना करेली बस्ती के गांधी वार्ड के एक परिवार का है.जहां पर बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी मां को घर से बेदखल कर दिया.बेदखल करने के बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई.

दरअसल,एक पीड़ित परिवार एसपी के पास पहुंचा और उसने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसके बड़े भाई ने उसी के मकान से उसे और उसके मां को बेदखल कर दिया है और पूरे मकान पर कब्जा कर लिया है और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी को लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल,मकान में पहले 2 परिवार रहते थे जिसमें एक बड़े भाई का परिवार था और दूसरा छोटे भाई का। लेकिन बड़े भाई का कहना है कि उसके अभी सरकारी पैसे आ गए हैं और अब वह उस पर नया घर बनाना चाहता है.इसलिए उन्होंने अपने छोटे भाई के परिवार और उसकी मां सहित पूरे परिवार को घर से निकाल दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि बड़े भाई ने जबरन उन्हें घर से बेदखल किया.इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकाते हुए कहा की अब वह इस घर को कानूनी रूप से अपने नाम करवाएगा और इस मकान के ऊपर भी कमरे बनवाएगा.

फिलहाल पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत कर दिया.अब देखना यह है कि एसपी और पुलिस प्रशासन इस पर क्या कदम उठाने वाले हैं.

Tags