एमपी के मंडला में केंद्रीय इस्पात राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के फिर बिगड़े बोल
मंडला में भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात ग्रामीण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के फिर बिगड़े बोल उन्होंने कांग्रेस पार्टी एवं निवास विधानसभा के विधायक डॉ अशोक मार्सकोले के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया मंडला सांसद एवं केंद्रीय इस्पात ग्रामीण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कर्ज माफी को लेकर कांग्रेसी सरकार को और निवास विधानसभा विधायक अशोक मार्सकोले को अपशब्द बोले जिससे कांग्रेस पार्टी में काफी आक्रोश देखा गया है।
इस पर निवास विधानसभा के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने भी माना कि कांग्रेस पार्टी की 15 माह की सरकार ने मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया किंतु फग्गन सिंह कुलस्ते उन बातों को नहीं मानते और उन्होंने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते लगातार 30 सालों से मंडला जिले के सांसद चुनते आ रहे हैं किंतु उन्होंने मंडला जिला की मूलभूत आवश्यकता एवं रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर अभी तक किसी भी प्रकार से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिससे आज भी मंडला जिले के लोग रोजगार की तलाश पर दूसरे जिले पर पलायन कर रहे हैं।
