MP Weather Alert: 23 जिलों में कोहरे और शीतलहर की मार, कई जगह विजिबिलिटी शून्य

मध्य प्रदेश के 23 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी। कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो, सड़क व रेल यातायात प्रभावित। जानिए ताजा MP मौसम अपडेट।

 
Weather news

भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपना असर तेज कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य (Zero Visibility) तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और नमी के कारण अगले 24 से 48 घंटों तक हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं। ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों में शीतलहर का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
घने कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा से बचने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की है।
 अलर्ट वाले प्रमुख जिले
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, दतिया, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और कटनी।

Tags