MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। इस वजह से नदी नाले उफान पर है।
 
MP Weather Alert
MP Weather Update News: वहीं मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में ऑरेंज अलर्ट, जबकि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया और सतना में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते सीजन में अब तक 72 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। 
1 जून से अब तक 463.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक 463.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। कल भोपाल में दिनभर धूप और उमस के बाद रात में तेज बारिश हुई, और अगले 3 से 4 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, प्रदेश में सक्रिय तीन मौसमी सिस्टम अब कमजोर पड़ गए हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी। लेकिन जुलाई के आखिरी 10 दिनों में फिर से तेज बारिश के आसार हैं। ग्वालियर-चंबल सहित कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।  
अगले 24 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना शामिल हैं। यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश होने की संभावना है।