MP के रीवा जिले में 02 गुम हुए बालको को पुलिस ने किया दस्तयाब

Rewa MP News: रीवा के थाना समान पुलिस के द्वारा बडी तत्परता एवं मेहनत से 02 गुमशुदा बालको को 02 घन्टे मे दस्तयाब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द।

Rewa MP News: रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक जे.पी. पटेल एवं थाना समान पुलिस ने बडी तत्परता से 02 गुमशुदा बालको को 02 घन्टे मे दस्तयाब कर परिजनो को किया गया सुपुर्द

घटना का विवरण -

रीवा के सामान थाना के अंतर्गत दिनांक 21.11.2023 को फरियादी निर्मल कुमार पटेल निवासी मानस नगर थाना उपस्थित आकर बताया कि मदर ग्रेस छात्रावास शांति हास्पीटल के पास मानस नगर रीवा मे छात्र यश मिश्र पिता संजीव कुमार मिश्र उम्र- 09 वर्ष एवं बादल पटेल पिता कमलेश पटेल उम्र-15 वर्ष छात्रावास मे रहकर अधय्यन करते है जो सुबह बिना बताये कही चले गये है । मामले की गंभीरता को समझते हुये तत्काल थाना पुलिस व्दारा सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से सतत प्रयास कर 02 घन्टे मे दोनो बालको को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

महत्वपूर्ण भूमिका -

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.पटेल, प्र.आर. 332 जितेन्द्र मिश्रा , आर. 1137 रविशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Show Full Article
Next Story
Share it