Shivpuri News: बारात में घुसी बिलोरो तीन की मौके पर मौत, 7 लोग जख्मी

 
Shivpuri News: बारात में घुसी बिलोरो तीन की मौके पर मौत, 7 लोग जख्मी

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले बुधवार रात गांव खतौरा में राम भान कुशवाहा की बेटी सुरभि की शादी थी जहां गुना जिले के मन्या थाना क्षेत्र के रहने वाले बृजेश कुशवाहा अपने बेटे आशिक की बारात लेकर पहुंचे थे, बारात में बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी को स्टार्ट ही छोड़कर बारात में उतार कर नाचने लगा इसी दौरान बोलोरो में ड्राइवर की सीट पर जाकर एक व्यक्ति बैठ गया उसे समझ में नहीं आया वह गियर डालकर मेलेरो को आगे बढ़ाने लगा गाड़ी उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और भीड़ में घुस गई यह घटना रात 2:00 बजे की बताई जा रही है।

हादसे में 7 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं जिसमें साईं राम पुत्र उधम सिंह चंदेल 30 वर्षीय श्यामपुरा निवासी है, गोविंद कुशवाहा 25 वर्षीय निवासी बूढ़े बालाजी गुना का है, काशीराम 30 वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू कुशवाहा 35 वर्ष निवासी अशोकनगर, मनीष कुशवाहा 35 वर्ष निवासी खतौरा, भूरा कुशवाहा 30 वर्ष निवासी श्यामपुरा, दीपेश कुशवाहा 25 वर्ष निवासी अशोकनगर घायल हुए हैं।

इंदिरा थाना प्रभारी के अंत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को उपचार के लिए बदरवास में भेज दिया गया है जहां से उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में उन्हें अब रेफर कर दिया गया है तो वही पुरुषोत्तम कुशवाहा 30 वर्ष निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाहा उम्र 23 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।

Tags