हैवान बना बेटा मां की हत्या कर शव से रात भर की दरिंदगी, फिर घर से हुआ फरार
विनायका थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में एक हैवान बेटे ने अपनी मां की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया है।
Tue, 29 Jul 2025

सागर। वह रात भर शव से दरिंदगी करता रहा। सुबह उसने लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में गाना सुना। उसके बाद उसे भी तोड़ डाला। घर का गेहूं बेचकर नकदी ली और वहां से इंदौर भाग गया। पुलिस ने शनिवार को उसे मालथौन के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
*घर के अंदर मिला था महिला का शव-:*
विनायका थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को रोड़ा गांव में घर के अंदर एक 58 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव मिला था। शव पर कपड़े नहीं थे। कुल्हाड़ी से उसके मुंह पर चार-पांच वार कर हत्या की गई थी। मृतका का पति जब दोपहर में ससुराल से अपनी बेटी को लेकर आया तो उसे अपराध का पता चला। पोस्टमार्टम में मृतका के साथ दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई। पुलिस ने मृतका के पति की ओर से एफआइआर दर्ज की, जिस पर उसने भी बेटे पर ही हत्या का संदेह जताया। पुलिस ने मृतका के 25 वर्षीय बेटे संतोष उर्फ लल्लू लोधी की जानकारी जुटाई।
*सनकी था आरोपी-:*
ग्रामीणों का कहना था कि वह सनकी किस्म का है। गांव में मोबाइल चुरा लेता है, घर के लोग किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर मोबाइल वापस दिलाकर उसे बचाते रहते हैं। उसकी तलाश करने पर पता चला कि वह उस दिन साइकिल से भागा था। वह साइकिल पंचर हालत में गांव से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर बेसली-विनायका रोड किनारे लावारिस हालत में मिली।
*पुलिस ने आरोपी को मालथौन में धर दबोचा-:*
गांव से भागकर वह इंदौर चला गया, जहां पीथमपुर की एक कृषि पाइप बनाने वाले फैक्ट्री में काम पाने की कोशिश की। वहां काम नहीं मिला, तो वह भोपाल आ गया। भोपाल में जब उसके सारे पैसे खर्च हो गए तो वह बीना आ गया। बीना से जब वह मालथौन की ओर आया तो पुलिस ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपित के पास मोबाइल नहीं रखता था। गांव में ज्यादा लोगों से उसकी दोस्ती भी नहीं थी, इसलिए उसे तलाश करने में काफी परेशानी आई।