एमपी के मंडला में अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Mandla MP News: अजाक्स की प्रमुख 25 मांगों में कुछ प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं -
1.मध्य प्रदेश के स्पेशल कौनसे एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू किया जावे ।
2. शासन के अधीनस्थ विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जावे।
3. मध्य प्रदेश के लोक सेवकों के हितों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जावे ।
4.आरक्षण अनुसार पीएससी पास अतिथि विद्वानों का शीघ्र नियमितीकरण किया जावे ।
5.चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद नियमित पदस्थापना के द्वारा भरे जावे।
6. निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किया जावे।
7. जिन उद्योगों को शासन द्वारा सब्सिडी दी जा रही है उनमें आरक्षण अधिनियम 1994 लागू किया जाए।
8. भूमि सुधार अधिनियम लागू करते हुए जनसंख्या के आधार पर भूमि का आवंटन किया जा कर भागीदारी दी जावे ।
9.सिविल जजों की भर्ती में इंटरव्यू प्रथा को समाप्त कर लिखित परीक्षा को मान्य किया जावे ।
10.जिला न्यायालय एवं शासकीय अधिवक्ता एवं नोटरी की नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जा कर भागीदारी दी जावे ।
11.दिनांक 01 /7/ 2018 को अध्यापक संवर्ग से नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त कर्मचारियों की सेवा अवधि की गणना में वरिष्ठता दिनांक से मान्य किया जाए ।
12.नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायतों में सफाई का कार्य ठेका पद्धति से बंद कर संविदा नियमित नियुक्ति की जा कर पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए ।
13.शासकीय अनुदान प्राप्त मंदिरों पूजा स्थलों में जहां पर अनुरक्षण संधारण एवं निर्माण कार्यों पर शासन का पैसा खर्च होता है वहां पर आरक्षण लागू कर जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुजारियों की नियुक्ति की जाकर भागीदारी सुनिश्चित की जावे ।
14.संविधान में निहित प्रावधानों के विरुद्ध बयान देने वालों संविधान की अवमानना करने वालों तथा संविधान विरोधी प्रदर्शन करने वालों पर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जावे जिस प्रकार अन्य अपराधियों की संपत्ति ध्वस्त की जाती है उसी प्रकार संविधान का विरोध करने वाले लोगों की संपत्ति को भी ध्वस्त किया जाए।
इस दौरान उपस्थित रहे मंगल सिंह करचाम अध्यक्ष,तेजलाल धुर्वे कार्यवाहक अध्यक्ष,गुलाब सिंह मरदरिया, आर के चौधरी, डॉ विजय धुर्वे,आर के भांडे, भूपेन्द्र वरकड़े सदस्य जिला पंचायत,संतूलाल मरावी, आर के मंडाले,रेवत मरावी, ताहर मरावी,सहित संगठन पदाधिकारी कर्मचारी बड़े संख्या में उपस्थित रहे।
