उत्तर भारत में शीतलहर का कहर: MP में पारा 2.7°, UP में कोहरे से 7 मौतें, उत्तराखंड में -21° तापमान

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मध्य प्रदेश में पारा 2.7 डिग्री तक गिरा, यूपी में सड़क हादसों में 7 की मौत और उत्तराखंड के पहाड़ों में तापमान -21 डिग्री दर्ज किया गया।
 
Weather

उत्तर भारत इस समय भीषण शीतलहर (Severe Cold Wave) की चपेट में है। बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के 'डबल अटैक' ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में जनजीवन थाम दिया है। कहीं पारा शून्य के करीब पहुंच गया है तो कहीं कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है।

​मध्य प्रदेश: 2.7 डिग्री के साथ ठिठुरा प्रदेश, 12 ट्रेनें घंटों लेट (Sub-Heading)

​मध्य प्रदेश में ठंड ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। कड़ाके की ठंड के कारण राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में सुबह की विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।

​यातायात पर असर: घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई रूट की 12 प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 3 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। यात्रियों को स्टेशनों पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

​स्कूलों की छुट्टी: शीतलहर को देखते हुए ग्वालियर, मऊगंज और उज्जैन जैसे जिलों में प्रशासन ने नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

​उत्तर प्रदेश: कोहरे का 'डेथ ट्रैप', सड़क हादसों में 7 ने गंवाई जान (Sub-Heading)

​उत्तर प्रदेश में घना कोहरा मौत का पैगाम लेकर आया है। कम दृश्यता (Low Visibility) की वजह से राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 बड़े सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।

​बरेली और मुरादाबाद में हादसे: बरेली में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में पिता और उनके दो बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं मुरादाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 युवकों ने जान गंवा दी।

​आगरा-ग्वालियर हाईवे: आगरा के पास कोहरे के कारण आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने लोगों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और धीमी गति से वाहन चलाने की सख्त सलाह दी है।

​उत्तराखंड: पहाड़ों में -21 डिग्री का 'फ्रीजिंग' टॉर्चर (Sub-Heading)

​उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का कहर चरम पर है। राज्य के सीमावर्ती इलाकों और ग्लेशियर क्षेत्रों में तापमान -21 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मैदानी इलाकों में भी 'पाले' (Ground Frost) ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

​जनजीवन थमा: चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊपरी गांवों में पाइप लाइनों में पानी जम गया है। प्रशासन ने शीतलहर का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

​मैदानी इलाकों में कोहरा: हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे मैदानी शहरों में भी सुबह-शाम घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है।

​IMD का अलर्ट: आने वाले 48 घंटे बेहद भारी (Sub-Heading)

​भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड का असर अभी और बढ़ेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में भी 'कोल्ड डे' (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Tags