एमपी के पन्ना जिले में सड़क पर चलते ही अल्टो कार में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक

पन्ना शहर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया है जब एक चलते चलते ही कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया और कार बिल्कुल आग के गोले जैसा प्रतीत होती हुई साफ तौर पर देखी जा रही थी।

पूरा मामला पन्ना नगर मुख्य मार्ग सिविल लाइन रॉड में ट्रांसफॉर्मर और पास मे लगे बिजली के खंभे में हुए शार्ट सर्किट से भड़की आग।

ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजर रही थी आल्टो कार,जलकर हुई खाक

पन्ना शहर में सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रही थी अल्टो कार जहां एक चिंगारी भड़की हालांकि वह कार कुछ देर के लिए वहां रुकी जरूर थी। पर कार को रुकना उस समय भारी पड़ गया है जब चिंगारी कार के ऊपर गिरी और देखते ही देखते कार बिल्कुल आगे गोली जैसा दिखाई देने लगी।

सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर पाया काबू

जानकारी लगते ही पन्ना शहर के तीन विकेट की टीम मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और जांच कर रही है लेकिन यह आग लगी ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट की वजह से थी।

Show Full Article
Next Story
Share it