पन्ना में एक युवक की चमकी किश्मत, पुरानी खदान की मिट्टी के ढेर में पड़ा मिला 4.38 कैरेट का बेशकीमती हीरा, अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख से ज्यादा

Panna MP Newa: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को बेशकीमती हीरों के लिए देश और दुनिया मे जाना जाता है।यहां लोगों की रातोंरात किश्मत चमकना कोई बड़ी बात नही है।कुछ इसी प्रकार पन्ना नगर के समीपी गांव के निवासी इंद्रजीत सरकार के साथ हुआ है।

Panna MP Newa: जिसे खदान की मिट्टी के पुराने ढ़ेर में 4.38 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।जिसे युवक ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है।और इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार पन्ना नगर कर नजदीकी गांव जरुआपुर निवाशी इन्द्रजीत सरकार पिता रवींद्रनाथ सरकार को पुरानी खदान की मिट्टी के ढ़ेर में राह चलते चलते एक चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया।जिसे देख युवक ने उठा लिया।जब युवक घर लेकर पहुँचा और अपने पिता दिखाया तो पिता बताया कि यह हीरा है।पिता की बात सुनकर बेटा हैरान रह गया।और हीरा लेकर सीधे हीरा कार्यालय पहुँचा।जहाँ पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरा की जांच परख कर हीरा जमा कर लिया है।

जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किश्म का हीरा है।जिसका बजन 4.38 कैरेट है।वहीं अब इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।जिसके उपरांत हीरा से मिलने वाली रकम का 12% सरकार की रायल्टी एवं 1% टेक्स काटकर बांकी रकम हीरा धारक युवक के खाते में भेज दी जाएगी।वहीं युवक के नाम किसी भी हीरा खदान क्षेत्र का पट्टा नही था।

Panna MP Newa: जिसे खदान की मिट्टी के पुराने ढ़ेर में 4.38 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।जिसे युवक ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है।और इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार पन्ना नगर कर नजदीकी गांव जरुआपुर निवाशी इन्द्रजीत सरकार पिता रवींद्रनाथ सरकार को पुरानी खदान की मिट्टी के ढ़ेर में राह चलते चलते एक चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया।जिसे देख युवक ने उठा लिया।जब युवक घर लेकर पहुँचा और अपने पिता दिखाया तो पिता बताया कि यह हीरा है।पिता की बात सुनकर बेटा हैरान रह गया।और हीरा लेकर सीधे हीरा कार्यालय पहुँचा।जहाँ पर हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरा की जांच परख कर हीरा जमा कर लिया है।

जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह उज्ज्वल किश्म का हीरा है।जिसका बजन 4.38 कैरेट है।वहीं अब इस हीरे को आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।जिसके उपरांत हीरा से मिलने वाली रकम का 12% सरकार की रायल्टी एवं 1% टेक्स काटकर बांकी रकम हीरा धारक युवक के खाते में भेज दी जाएगी।वहीं युवक के नाम किसी भी हीरा खदान क्षेत्र का पट्टा नही था।

Show Full Article
Next Story
Share it