पन्ना: खेत मे जुताई करवा रहे किसान की रोटावेटर की चपेट में आने से हुई मौत, टुकड़ो में तब्दील हुआ किसान का शरीर

Panna MP News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरहटी चौकी के ग्राम मखरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।जहां अपने खेत की जुताई करवा रहा किसान ट्रैक्टर के रोटावेटर फस गया।और किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार ककरहटी चौकी क्षेत्र के ग्राम मखरा के पास में खेत की जुताई करवा रहे छोटे लाल कोरी उम्र 41 वर्ष निवासी मखरा अपने खेत में रवि की फसल वुवाई के लिए जुताई करवा रहा था।तभी अचानक किसान ट्रैक्टर की पीछे लगे रोटावेटर में फस गया।और ट्रैक्टर चालक ने जबतक ट्रैक्टर रोका तबतक किसान के शरीर के दुकड़े हो चुके थे।और किसान की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी किसान को रोटावेटर में फसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।घटना की जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को दी।जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।वही पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ककरहटी चौकी क्षेत्र के ग्राम मखरा के पास में खेत की जुताई करवा रहे छोटे लाल कोरी उम्र 41 वर्ष निवासी मखरा अपने खेत में रवि की फसल वुवाई के लिए जुताई करवा रहा था।तभी अचानक किसान ट्रैक्टर की पीछे लगे रोटावेटर में फस गया।और ट्रैक्टर चालक ने जबतक ट्रैक्टर रोका तबतक किसान के शरीर के दुकड़े हो चुके थे।और किसान की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी किसान को रोटावेटर में फसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।घटना की जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को दी।जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।वही पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Show Full Article
Next Story
Share it