पन्ना: आदिवासी क्षेत्र कल्दा का अपर कलेक्टर ने किया भ्रमण

Panna MP News: सबसे पिछडे क्षेत्र आदिवासी बहुल्य कल्दा का अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे के द्वारा भ्रमण किया गया। तथा छात्रावासो एवं आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए अधीक्षको एवं आगनवाडी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये।

एडीएम ने कन्या छात्रावास कल्दा का भ्रमण किया तथा छात्रावास की व्यवस्था देखकर अधीक्षीका पल्लवी चौरसिया की सराहना की।तथा कहा कि जो भी शिक्षक, शिक्षिकाए, आगनवाडी कार्यकर्ता दूसरे के बच्चो को अपने बच्चो के समान ख्याल रखते है। उनको भगवान भी हर संभव मदद करता है क्योकि परोपकार के समान कोई धर्म नही हैं। तत्पश्चात् उन्होने आगनवाडी तथा ग्रामीण क्षेत्रो के आदिवासी बच्चो को कपडे वितरित किये, जिसे पा कर बच्चे भारी खुश नजर आयें।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा अपर कलेक्टर धुर्वे से कहा कि यदि आप महीने मे इस क्षेत्र का इसी प्रकार भ्रमण करते रहेंगें तो यहां की व्यवस्था भी सुधर जायेगी। भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला संयोजक आदिम जाती आर के सतनामी, अधीक्षीका ललिता शर्मा, वर्षा सोनी, संजय शुक्ला, वीरेन्द्र पाल, संजू सेन, दीनेश मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहें।

Updated On: 6 Nov 2022 4:01 AM GMT

एडीएम ने कन्या छात्रावास कल्दा का भ्रमण किया तथा छात्रावास की व्यवस्था देखकर अधीक्षीका पल्लवी चौरसिया की सराहना की।तथा कहा कि जो भी शिक्षक, शिक्षिकाए, आगनवाडी कार्यकर्ता दूसरे के बच्चो को अपने बच्चो के समान ख्याल रखते है। उनको भगवान भी हर संभव मदद करता है क्योकि परोपकार के समान कोई धर्म नही हैं। तत्पश्चात् उन्होने आगनवाडी तथा ग्रामीण क्षेत्रो के आदिवासी बच्चो को कपडे वितरित किये, जिसे पा कर बच्चे भारी खुश नजर आयें।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा अपर कलेक्टर धुर्वे से कहा कि यदि आप महीने मे इस क्षेत्र का इसी प्रकार भ्रमण करते रहेंगें तो यहां की व्यवस्था भी सुधर जायेगी। भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला संयोजक आदिम जाती आर के सतनामी, अधीक्षीका ललिता शर्मा, वर्षा सोनी, संजय शुक्ला, वीरेन्द्र पाल, संजू सेन, दीनेश मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहें।

Show Full Article
Next Story
Share it