VIDEO: डबल मर्डर मामले में पन्ना SP ने किया खुलासा, जानें पूरा मामला

Panna Saleha Hatya Kand News: अभी तक अपने पब्जी गैम की लत में और दुष्प्रभाव के कारण कई लड़के लड़कियों आत्मघाती मामले सुने होंगे।

Panna Saleha Hatya Kand News: अभी तक अपने पब्जी गैम की लत में और दुष्प्रभाव के कारण कई लड़के लड़कियों आत्मघाती मामले सुने होंगे। लेकिन पन्ना जिले में बीते 10 अक्टूबर को हुए छात्रा और एक लड़के की हत्या में भी पब्जी गैम का नाम सामने आया है। सलेहा थाना क्षेत्र के लमकुश गांव में हुए छात्रा एवं उसके प्रेमी लड़के की मौत मामले में पन्ना एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है।

जिसमे किसी विवाद के चलते युवक और छात्रा में अनबन हुई।जिसके बाद युवक ने पहले छात्रा को धारदार हथियार से गले मे वार कर मौत के घाट उतार दिया।और फिर खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली।वहीं जांच में पता चला है कि युवक पब्जी ऑनलाइन गैम खेलने का आदि था।

जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2022 को पुलिस सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लड़का और एक लड़की मृत अवस्था में लमकुश रोड पर सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़े मिले थे।जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सलेहा थाना की डायल 100 पुलिस एवं थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए एवं पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए थे।

इस सनसनीखेज घटना में प्रथम दृष्टया पुलिस को कुछ समझ नही आ रहा था।कि आखिर छात्रा औऱ युवक को किसने मौत के घाट उतार दिया है।परिजन एवं समाजिक संगठन के द्वारा हत्या की आसंका जताते हुए मामले में आरोपियों की तलाश न करने के पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे थे।लेकिन एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम,साइबर सेल की टीम ने मामले की बारीकी से छानबीन की।

जिसमे पन्ना एसपी धर्मराज मीणा ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में जो साक्ष्य मिले हैं।उसमें पता चला है।कि छात्रा और मृतक लड़का एक ही गांव में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।दोनो में प्रेमप्रसंग काफी समय से चल रहा था। और कुछ बात को अनबन होने पर लड़के ने छात्रा को स्कूल जाते समय पीछे से गर्दन में धारदार हथियार से मार कर मौत के घाट उतार दिया।

और पकड़े जाने के भय से खुद का गला काट लिया।जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रेम प्रसंग के कारण गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया गया था।साथ ही मृतक लड़के के द्वारा पब्जी ऑनलाइन गेम खेलने का आदि था।हो सकता है कि पब्जी गेम से प्रभावित होकर युवक ने यह कदम उठाया है।

Updated On: 19 Nov 2022 12:02 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it