पन्ना: आगामी विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ

MP Panna Vidhan Sabha Chunav News: निर्वाचक नामावली की तैयारी का कार्यक्रम जारी। दावा आपत्ति आमंत्रित 26 दिसंबर तक होगा निराकरण

Panna MP News: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं, पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने आज 9 नवंबर 2022 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है।

जिले के 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदाता संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के पास सूची में अपना नाम देख सकते हैं नाम नहीं होने पर जुड़वा सकते हैं कटवा सकते हैं नाम या फोटो में संशोधन भी करवा सकते हैं, दावा आपत्ति के आवेदन दे सकते हैं जिनका निराकरण 26 दिसंबर तक होगा।

उन्होंने बताया कि पवई विधानसभा क्रमांक 58 में 331, गुनौर विधानसभा क्रमांक 59 में 275, पन्ना विधानसभा क्रमांक 60 में 290 टोटल 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, पवई विधानसभा में 142996 पुरुष 128537 महिला एवं 1 अन्य मतदाता दर्ज हैं, इसी प्रकार गुनौर विधानसभा में 117311 पुरुष 104171 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

पन्ना विधानसभा में 128992 पुरुष 113795 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं, बताया गया कि नाम जोड़ने और काटने के लिए संबंधित आवेदन भरकर जमा करना होगा, और महिला का रेशियो कम होने की वजह से महिलाओं के अधिक से अधिक नाम जुड़वाने की कोशिश की जा रही है।

Panna MP News: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं, पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने आज 9 नवंबर 2022 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है।

जिले के 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदाता संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ के पास सूची में अपना नाम देख सकते हैं नाम नहीं होने पर जुड़वा सकते हैं कटवा सकते हैं नाम या फोटो में संशोधन भी करवा सकते हैं, दावा आपत्ति के आवेदन दे सकते हैं जिनका निराकरण 26 दिसंबर तक होगा।

उन्होंने बताया कि पवई विधानसभा क्रमांक 58 में 331, गुनौर विधानसभा क्रमांक 59 में 275, पन्ना विधानसभा क्रमांक 60 में 290 टोटल 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, पवई विधानसभा में 142996 पुरुष 128537 महिला एवं 1 अन्य मतदाता दर्ज हैं, इसी प्रकार गुनौर विधानसभा में 117311 पुरुष 104171 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

पन्ना विधानसभा में 128992 पुरुष 113795 महिला और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं, बताया गया कि नाम जोड़ने और काटने के लिए संबंधित आवेदन भरकर जमा करना होगा, और महिला का रेशियो कम होने की वजह से महिलाओं के अधिक से अधिक नाम जुड़वाने की कोशिश की जा रही है।

Show Full Article
Next Story
Share it