Success Story: सफलता की अनोखी कहानी में शुरू किया डेयरी, अब कमा रहे ₹300000 महीना, दूध डेयरी स्थापित कर बदली तकदीर

Success Story: पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के ग्राम निमहा निवासी हरिशंकर वाजपेयी ने डेयरी स्थापित कर तकदीर बदली है।

Success Story: एमपी के पन्ना में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना की मदद से हरिशंकर ने ग्राम बहादुरगंज में मुर्रा भैंसों की डेयरी स्थापित की।

वर्तमान में 30 दुधारू भैंस से प्रतिदिन 200 लीटर दूध का उत्पादन कर स्थानीय दुग्ध सहकारी समिति को 50 रूपए प्रति लीटर की दर से विक्रय भी कर रहें हैं।

उन्होंने बताया कि पहले दो भैंस रखे थे, जिससे दूध का केवल घरेलू उपयोग ही संभव हो पाता था। पशुपालन विभाग द्वारा गत माह में अजयगढ़ विकासखण्ड में आयोजित युवा संवाद के माध्यम से योजना की जानकारी प्राप्त होने पर डेयरी व्यवसाय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से 10 मुर्रा इकाई स्थापना के लिए आवेदन किया और बैंक से 8 लाख 40 हजार का ऋण प्राप्त कर डेयरी व्यवसाय बढ़ाने में सहायता मिली।

प्रतिमाह लगभग एक लाख रूपए की आय भी प्राप्त हो जाती है। हरिशंकर आगामी दिनों में 50 भैंसों की डेयरी बढ़ाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं के व्यवसाय से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार है और परिवारजन भी खुश हैं। उन्होंने इस अभिवन योजना की सराहना की।

Show Full Article
Next Story
Share it