पन्ना में चोरों के हौसले बुलंद,अब पुलिस भी सुरक्षित नही, पुलिस वाले की सड़क में खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ले गए चोर

Panna MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में चोरो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं।

आए दिन चोरी की खबरें सामने आती रहती है।अब तो चोर पुलिस वालों को निशाना बनाने लगे हैं।और पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक सोनकिया की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ली गई है।इसलिए अब पन्ना जिले की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक सोनकिया की एमपी 16 एमक्यू 9865 नम्बर की मोटरसाइकिल सड़क किनारे किराए के घर के सामने खड़ी हुई थी।तभी 7 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गए। और किसी को भनक तक नही लगी।सुबह होंने पर जब आरक्षक की नजर मोटरसाइकिल पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी।

जिसके बाद आरक्षक ने मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की बात थाना प्रभारी को बताई।लेकिन बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने एफआईआर तुरंत नही की।और अपने स्तर पर मोटरसाइकिल की तलाश सुरु की। लेकिन जब यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ने आनन फानन में एफआईआर दर्ज की।हालांकि आरक्षक दीपक सोनकिया ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी हुई है।जिसकी तलाश हमलोग कर रहे हैं। और एफआईआर करीब चार घंटे बाद हुई है।वहीं थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा से जब इस विषय मे जानकारी ली तो उन्होंने गोलमोल जबाब देते हुए कहा कि हां मोटरसाइकिल चोरी हुई और हम ढूढ़ रहे हैं।हमने एफआईआर तुरंत कर ली है।जबकि फरियादी आरक्षक चार घंटे का अंतर बता रहे हैं।ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है। कि पुलिस के द्वारा पहले मोटरसाइकिल की अपने स्तर पर तलास की गई।और जब नही मिली और शोसल मीडिया में मामला फैल गया तो एफआईआर करनी पड़ी।

Updated On: 10 Nov 2022 5:16 AM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it