एमपी के उमरिया में विद्या के मंदिर में लोगों के द्वारा पी जा रही है शराब, विद्यालय प्रबंधन ने थाने में की लिखित शिकायत

उमरिया में विद्यालय को मंदिर के समान माना जाता है, यहाँ उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्र छात्राएं रोज पढने आते है।

उमरिया में यहाँ छात्र रोज़ कुछ नया सीखते है,पर मुख्यालय स्थित रमपुरी में मौजूद शासकीय विद्यालय में सुरा प्रेमी विद्यालय मे जाकर शराब की चुस्कियां लगा रहे है। शराब पीने वालों को तनिक भी इस बात का एहसास नही है कि विद्यालय प्रांगड़ में शराब आदि का सेवन अपराध ही नही बल्कि सामाजिक द्रष्टिकोण से भी उक्त कृत्य समाज को कलंकित करने जैसा है। इस मामले में शा.प्राथमिक पाठशाला रमपुरी की प्रधानाध्यापक ने विधिवत लिखितरूप से शिकायत सम्बंधित कोतवाली थाने में की है।

शिकायत में कहा है कि विद्यालय प्रांगड़ में शराब की बोतल, डिस्पोजल सहित दूसरी सामग्री आये दिन पड़ी रहती है। इससे बच्चो में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। वही विद्यालय आने से भी अबोध छात्र कतरा रहे है। उन्होंने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि विद्यालय बंद होने के बाद देर रात शराबी प्रांगड़ में आते है, और नशा आदि कर बोतल भी वही फोड़ देते है। जिससे बच्चो को कांच गड़ने का भी डर बना रहता है। इससे बच्चे मानसिक रूप से तनाव में रहते है,वही अभिभावक भी बच्चो को विद्यालय भेजने से डरते है,जिससे निश्चित ही बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

Updated On: 16 Jan 2023 4:19 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it